22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन होगा कर्नाटक का नया सीएम ? सिद्धरमैया या डीके शिवकुमार किसे चुनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस चुनाव से पहले एकजुटता बनाने में कामयाब रही, लेकिन उसे मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ कठिन स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. जानें क्या है मामले को लेकर अपडेट

कर्नाटक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी कांग्रेस की परेशानी खत्म नहीं हुई है. मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच रविवार को पोस्टर वॉर देखने को मिला. दोनों नेताओं के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की दौड़ तेज होने के बीच नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया.

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायकों की राय लेंगे, जिसे पार्टी अध्यक्ष को बता दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि तीनों पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया सोमवार तक अपनी रिपोर्ट खरगे को सौंप देंगे. इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को बेंगलुरु में हुई. इस बैठक में ही तय किया गया कि विधायक दल का नेता खरगे चुनेंगे.

केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सिद्धरमैया और शिवकुमार के साथ चर्चा की

पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पहला प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने पेश कर कर्नाटक के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा लोगों को धन्यवाद कहा, जबकि एक लाइन का दूसरा प्रस्ताव सिद्धरमैया द्वारा पेश किया गया. बैठक से पहले वेणुगोपाल के साथ कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सिद्धरमैया और शिवकुमार के साथ चर्चा की. वहीं, दिल्ली लौटने से पहले खरगे ने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. गौरतलब है कि कर्नाटक में पिछली विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त होने से पहले नवनिर्वाचित विधानसभा का गठन किया जाना है.

सिद्धरमैया व शिवकुमार के समर्थकों ने नारेबाजी की

कांग्रेस चुनाव से पहले एकजुटता बनाने में कामयाब रही, लेकिन उसे मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ कठिन स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. बैठक स्थल के बाहर सिद्धरमैया और शिवकुमार के समर्थकों ने नारेबाजी की और बैनर लहराये. इससे पहले दोनों नेताओं ने अपने वफादार विधायकों के साथ बैठकें कीं. दोनों पक्षों के बीच अपने नेता को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने के साथ एक पोस्टर युद्ध भी शुरू हो गया. शिवकुमार को कांग्रेस पार्टी के लिए संकटमोचक माना जाता है, वहीं सिद्धरमैया राज्यभर में लोकप्रिय हैं. नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले शिवकुमार ने सिद्धरमैया के साथ किसी तरह के मतभेद से इनकार किया.

Also Read: Karnataka Election Result: कर्नाटक में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? खरगे से मिले सिद्धारमैया, शिवकुमार का इंतजार
हार के कारणों का विस्तृत विश्लेषण करेंगे : बोम्मई

भाजपा नेता व कर्नाटक के निवर्तमान सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारणों का पता लगाने के लिए समग्र चुनाव परिणामों और निर्वाचन क्षेत्रवार परिणामों का विस्तृत विश्लेषण करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदर्शन के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं और उन सभी का विश्लेषण किया जायेगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें