कर्नाटक चुनाव में योगी आदित्यनाथ की धमाकेदार एंट्री, रोड शो के बाद कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक ओर डबल इंजन की सरकार PFI को बैन करती है और दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है, उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैली और जनसभाएं कर रही हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी कर्नाटक चुनाव में धमाकेदार एंट्री हुई है. उन्होंने मांड्या जिले में रोड शो किया. फिर उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्हें कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस पर योगी आदित्यनाथ ने किया हमला, लगाये कई गंभीर आरोप
मांड्या में उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी, पंचवर्षीय योजना. एक प्रोजेक्ट बनता था एक पंचवर्षीय योजना लग जाती थी. अगली पंचवर्षीय योजना में उसका शिलान्यास होता था, तीसरी में कार्यावंटन होता था. चौथी पंचवर्षीय योजना के शुरू होते ही वह प्रोजेक्ट दम तोड़ देता था और प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होता था.
आरक्षण को योगी ने बताया संविधान के विपरीत
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक ओर डबल इंजन की सरकार PFI को बैन करती है और दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है, उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है. धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, असंवैधानिक है.
Also Read: कर्नाटक चुनाव : कनकपुरा विधानसभा सीट में होगा जोरदार दंगल! डीके शिवकुमार के लिए आयी ये ‘गुड न्यूज’
कर्नाटक में योगी आदित्यनाथ की धुंआधार रैली
कर्नाटक चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ धुंआधार रैली कर रहे हैं. बुधवार को कर्नाटक में वह तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. सबसे पहले उन्होंने मांड्या में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में रैली और रोड शो किया. उसके बाद विजयपुरा में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.