25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 Babies: सुनसान जंगल, दर्द से तड़पती एक गर्भवती महिला और डरावने लुक में नीना गुप्ता की एंट्री, कहां रिलीज होगी ये वेब सीरीज

1000 Babies का हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर टीजर रिलीज हो चुका है. सीरीज में बूढ़े और डरावने अवतार में नीना गुप्ता नजर आ रही हैं. इस अपकमिंग सीरीज का निर्देशन नाजिम कोया कर रहे हैं.

1000 Babies: पंचायत वेब सीरीज में प्रधान जी की कमान संभालने के बाद एक्ट्रेस ने एक नई जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है, ये जिमीद है दर्शकों को डराने की. अब आप सोचेंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो बता दें कि बहुत जल्द बिन गुप्ता की सस्पेंस-हॉरर वेब सीरीज आने वाली है, जिसका नाम ‘1000 बेबीज’ है. इस सीरीज का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग सुन्न पड़ जाएगा. ऐसे में आइए बताते हैं कि क्या है सीरीज की कहानी और कहां रिलीज होगी.

क्या है 1000 बेबीज की कहानी?

1000 बेबीज की कहानी की झलक टीजर में देखने को मिल रही. इस 55 सेकेंड के टीजर की शुरुआत एक सुनसान जंगल से होती है, जहां एक घर है. इस घर में नीना गुप्ता रहती है. कुछ बच्चे दौड़ते भागते दिखते हैं और एक तरफ एक हॉस्पिटल है, जिसमें एक प्रेगनेंट औरत रोते और तड़पते दिख रही है, जिसके सामने एक नर्स है. वह नर्स उस गर्भवती महिला को दर्द में देख अजीब ढंग से मुस्कुराती है. इसी बीच नीना गुप्ता की एंट्री होती है, जो काफी बूढ़ी और डरावनी नजर आ रही हैं. वह कहती हैं कि “उन बच्चों की आवाज मेरे कानों में गूंजती हैं. सारे बच्चे एक साथ चल रहे हैं. ” इसके बाद रहमान नजर आते हैं. पीछे चल रहा डरावना म्यूजिक सीरीज को और भी डरावना दिखा रहा है.

Also Read: Munjya OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मुंज्या, अकेले देखने की ना करें हिम्मत, नहीं तो निकल जाएगी चीख

Also Read: OTT Adda: अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

1000 बेबीज की स्टार कास्ट

1000 बेबीज के स्टार कास्ट की बात करें तो सीरीज में रहमान, नीना गुप्ता, संजू शिवराम, अश्विन कुमार, अदिल इब्राहिम, शाजू श्रीधर, इरशाद अली, जॉय मैथ्यू, वीकेपी जैसे कई एक्टर्स नजर आएंगे. सीरीज का निर्देशन नजिम कोया ने किया है. यह सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने अभी इसके रिलीज डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन टीजर को देख मालूम पड़ता है कि दर्शकों को डराने यह जल्द ही आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें