22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण धवन से मिलने को घर से भागी यह सुपर-फैन, पहुंची मुंबई, पुलिस ने पकड़ा, जानें क्या हुआ इसके बाद

II उर्मिला कोरी II हम भारतीयों के मन में बॉलीवुड के सितारों के लिए एक खास जगह होती है. यूं तो रूपहलेपर्देपरकई कलाकार अपने फन का जौहर बिखेरतेहैं, लेकिन उनमें से कुछ मन-मंदिर में बस जाते हैं. इन स्टार्स के लिए फैंस की दीवागनी ऐसी होती है कि कई बार फिल्मी सितारे भी मुश्किल में […]

II उर्मिला कोरी II

हम भारतीयों के मन में बॉलीवुड के सितारों के लिए एक खास जगह होती है. यूं तो रूपहलेपर्देपरकई कलाकार अपने फन का जौहर बिखेरतेहैं, लेकिन उनमें से कुछ मन-मंदिर में बस जाते हैं. इन स्टार्स के लिए फैंस की दीवागनी ऐसी होती है कि कई बार फिल्मी सितारे भी मुश्किल में पड़ जाते हैं.

अपने प्रिय कलाकार की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस किसी भी हद तक चले जाते हैं. लेकिन कई बार फैंस ऐसा कुछ कर देते हैं कि एक्टर्स की नींद तो उड़ ही जाती है, साथ में परिवार की भी नींद हराम हो जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला तब सामने आया,जब एक किशोरी अपने प्रिय अभिनेता वरुण धवन से मिलने के लिए घर से भागकर मुंबई पहुंच गयी.

दरअसल, रायपुर की रहने वाली अदितिसुरानाफेवरेट एक्टर वरुण धवन से मिलने के लिए अपना घर-बार छोड़ मुंबई भाग आयी. अदिति को मुंबई के कंजुरमार्ग स्टेशन से पकड़ा गया.

घर से लापता अदिति को पुलिस काफी समय से ढूंढ रही थी. जब अदिति के घर से भागने की वजह पुलिस वालों को पता चली, तो वो भी हैरान रह गये. पुलिस ने अदिति का दिल न तोड़ते हुए वरुण से उसकी मुलाकात करायी.

वरुण को जैसे ही पता चला कि अदिति उनसे मिलने के लिए अपने घर से भागकर आयीहैं, तो वह घबरा गये. वरुण एक घंटे तक अदिति को समझाते रहे कि उन्होंने जो रास्ता अपनाया, वह काफी गलत है.

इस बीच उन्होंने अदिति के साथ सेल्फी भी ली. वहीं, अपने फेवरेट एक्टर वरुण से मिलकर अदितिकेहौसले सातवें आसमान पर थे. अदिति को पुलिस ने उसके घर पहुंचा दिया है. अदिति की खैरियत की खबर सुनकर वरुणने भी संतोष जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें