हरियाणवी छोरी मनुषि चिल्लर बनी मिस इंडिया 2017, बिहार की प्रियंका कुमारी को तीसरा स्थान

हरियाणा की मनुषि चिल्लर ने कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता जीत ली है. रविवार, 25 जून को यशराज स्टूडियोज में आयोजित समारोह में मिस हरियाणा मनुषि को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया. मेडिकल की स्टूडेंट मनुषि को यह ताज पिछली विजेता रहीं प्रियदर्शिनी चटर्जी ने पहनाया. अपने सफर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 10:07 AM

हरियाणा की मनुषि चिल्लर ने कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता जीत ली है. रविवार, 25 जून को यशराज स्टूडियोज में आयोजित समारोह में मिस हरियाणा मनुषि को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया. मेडिकल की स्टूडेंट मनुषि को यह ताज पिछली विजेता रहीं प्रियदर्शिनी चटर्जी ने पहनाया.

अपने सफर के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने बताया- कॉन्टेस्ट के 30 दिनों से मैं एक विजन के साथ आगे बढ़ी कि मैं दुनिया को बदल सकती हूं. इस प्रतियोगिता में दूसरी रनरअप का खिताब बिहार की प्रियंका कुमारी ने जीता. पहली रनरअप की विजेता जम्मू-कश्मीर की सना दुआ रही.

बताते चलें कि कंटेस्टेंट्स को पूर्व सुपर मॉडल्स, बॉलीवुड स्टार्स, सेलिब्रिटी डिजाइनर्स और मिस वर्ल्ड रह चुकी हस्तियों ने जज किया. इन सेलिब्रिटीज में मनीष मल्होत्रा, अर्जुन रामपाल, विद्युत जामवाल, अभिषेक कपूर, बिपाशा बसु जैसीहस्तियां शामिल रहीं.

मुंबई में हुई प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में प्रतिभागियों को अपने-अपने राज्य की पृष्ठभूमि से संबंधित परफॉरमेंस करनी थी. मनुषि अब दिसंबर में चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

मनुषि ने मिस फोटोजेनिक अवॉर्ड भी जीता है. फाइनल इवेंट की होस्टिंग बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और फिल्म निर्देशक करण जौहर ने की.

Next Article

Exit mobile version