13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरी खुशी!! जुड़वा बच्‍चों के माता-पिता बने कृष्णा-कश्मीरा, हुए सरोगेसी क्लब में शामिल

स्टैंडअप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी अब बड़े सितारों की राह पर चल पड़े हैं. वह सरोगेसी के जरिये जुड़वा बच्चों के पिता बन गये हैं. ये दोनों बच्चे लड़के हैं. बताते चलें कि बॉलीवुड में सरोगेसी के जरिये पैरेंट्स बनना आम बात हो गयी है. हाल ही में करण जौहर भी सरोगेसी के जरिये ट्विंस […]

स्टैंडअप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी अब बड़े सितारों की राह पर चल पड़े हैं. वह सरोगेसी के जरिये जुड़वा बच्चों के पिता बन गये हैं. ये दोनों बच्चे लड़के हैं.

बताते चलें कि बॉलीवुड में सरोगेसी के जरिये पैरेंट्स बनना आम बात हो गयी है. हाल ही में करण जौहर भी सरोगेसी के जरिये ट्विंस के पिता बने हैं. इससे पहले शाहरुख खान, आमिर खान, सोहेल खान और तुषार कपूर इसके जरिये पैरेंट्स बन चुके हैं.

एक अंगरेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इन शिशुओं का जन्म 6 हफ्ते पहले हुआ था और तभी से वो अस्पताल में हैं. शिशुओं को इस समय नियोनेटल केयर में रखा गया है. कृष्णा और कश्मीरा बच्चों को देखने के लिए अस्पताल जाते रहते हैं और इनके साथ खूब समय भी बिताते हैं. वे जल्द ही उन्हें घर ले आयेंगे.

बताते चलें कि इससे पहले कृष्णा और कश्मीरा ने साल 2013 में लास वेगास में शादी कर ली थी. दोनों ने अपनी शादी की खबर को भी छिपाकर रखा था और दो साल बाद 2015 में इसे कबूल किया था.

बताते चलें कि कृष्णा के जिंदगी में यह दोहरी खुशी बन कर आयी है. इससे पहले हमने आपको बताया था कि कृष्णा का नया कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ सोनी टीवी पर आ रहा है.

इसके लिए कृष्णा ने कपिल शर्मा के पुराने साथियों- कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा, अली असगर और संकेत भोंसले समेत शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस के साथ हाथ मिलाया है. बताया जाता है कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर भी इस शो में शामिल हो सकते हैं.

कृष्णा के अपकमिंग शो का पहला टीजर भी जारी कर दिया गया है. इसे सोनी एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है- शंभू दादा लायेंगे कॉमेडी की दुनिया मे एक नया रंगमंच बहुत जल्द सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.

संबंधित खबरें –

कपिल की ‘फैमिली’ तोड़कर कृष्णा अभिषेक ने बना ली #TheDramaCompany, देखें प्रोमो शूट की PIC

WHATT : दुश्मनी भुलाकर ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपना नया कॉमेडी शो प्रमोट करने आयेंगे कृष्णा अभिषेक…?

O Teri! कृष्णा का साथ छोड़ कपिल के शो पर चली गयी भारती, और पहले ही दिन शूट कर दिया कैंसल…?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें