ऐसा वेलकम हुआ कि रो पड़ीं रितु चौहान
सीरियल पिया अलबेला के कलाकार सेट पर अपनी शरारतों की वजह से प्रैंकस्टर गैंग के रूप में मशहूर हो गये हैं. इस शरारती गैंग की ताजा शिकार रितु चौहान बनी हैं, जिनकी हाल में सुरभि के रोल में एंट्री हुई है. रितु बताती हैं कि जब मैं पहली बार सेट पर पहुंची, तो सभी ने […]
सीरियल पिया अलबेला के कलाकार सेट पर अपनी शरारतों की वजह से प्रैंकस्टर गैंग के रूप में मशहूर हो गये हैं. इस शरारती गैंग की ताजा शिकार रितु चौहान बनी हैं, जिनकी हाल में सुरभि के रोल में एंट्री हुई है.
रितु बताती हैं कि जब मैं पहली बार सेट पर पहुंची, तो सभी ने मेरे साथ बहुत रुखा व्यवहार किया. कोई मुझसे बात ही नहीं कर रहा रहा था. मैं बहुत हैरान रह गयी थी.
ब्रेक में मुझे फोन आया तो मैं बात करने लगी. तब अक्षय ने कहा कि फोन पर कौन बात कर रहा है? मैं डिस्टर्ब हो रहा हूं. यह सुन कर तो मेरी आंखों में आंसू ही आ गये थे. मैंने क्रिएटिव हेड से इसकी शिकायत की, तो सभी जोर- ज़ोर से हंसने लगे. मुझे समझ आ गया कि यह मेरे साथ शरारत है. सब ने मुझे गले लगाया. इस बात को लेकर हम खूब हंसे. अब मैं भी उस परिवार का हिस्सा हूं.