मृणाल का लव सेक्स और धोखा

हिटलर दीदी, नागार्जुन शोज का हिस्सा रह चुके मृणाल जैन का दो साल पुराना लव, सेक्स और धोखा प्रकरण फिर उठ खड़ा हुआ है. दो साल पहले अभिनेत्री वर्षा भगनानी ने मृणाल पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज किया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपने परिवार के दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 2:03 PM
हिटलर दीदी, नागार्जुन शोज का हिस्सा रह चुके मृणाल जैन का दो साल पुराना लव, सेक्स और धोखा प्रकरण फिर उठ खड़ा हुआ है. दो साल पहले अभिनेत्री वर्षा भगनानी ने मृणाल पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज किया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपने परिवार के दबाव में आकर केस वापस ले लिया था. एक बार फिर मृणाल के साथ वर्षा अपने उस रिश्ते का रोना रो रही हैं.
इस बार वह उस पर विस्तार में बातचीत करती हुई बताती हैं कि मृणाल की शादी उनके घरवालों ने जबरदस्ती करवायी थी. मृणाल उस शादी को खत्म करना चाहते थे. इसी बीच मृणाल की मुलाकात वर्षा से हुई. दोनों एक पार्टी में मिले थे. जल्द ही दोनों की दोस्ती हुई और रिश्ता प्यार में बदल गया. वर्षा बताती हैं कि मृणाल ने उनसे वादा किया था कि वह जल्द ही अपनी पत्नी स्वीटी को तलाक देकर उनसे शादी कर लेगा, बस उन्हें अपने साले की शादी का इंतज़ार है, क्योंकि उसकी शादी को होने को कुछ महीने ही बचे थे. ऐसे में वह स्वीटी को तलाक देकर घर का माहौल खराब नहीं करना चाहते हैं. वर्षा को पता नहीं था कि वह सिर्फ वर्षा के साथ शारीरिक संबंध बनाये रखने के लिए यह झूठ बोल रहा है.
वर्षा को उस वक़्त बड़ा झटका लगा जब स्वीटी के भाई की शादी के बाद वह अपनी पत्नी स्वीटी से तलाक लेने के बजाय उसकी ही अनदेखी करने लगे. जब वर्षा ने इस बारे में मृणाल से बात की, तो मृणाल ने कहा कि उसने अपनी पत्नी और मृणाल में से अपनी पत्नी को चुना है. वर्षा कहती हैं कि उस घटना को डेढ़ साल से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन वह अब भी मृणाल को नहीं भूल नहीं पा रही हैं. मृणाल प्यार के नाम पर उनके साथ इस तरह धोखा करेगा, उन्होंने कभी नहीं सोचा था.
गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले जब यह लव स्कैंडल चर्चा में आया और वर्षा ने पुलिस केस किया था, तो मृणाल भी केस दर्ज करवाने पहुंचे थे. हालांकि उनका केस दर्ज नहीं हो पाया था.

Next Article

Exit mobile version