Loading election data...

#GST के विरोध में तमिलनाडु के 1100 थिएटर्स बंद, कमल हासन ने अरुण जेटली से की यह गुजारिश…!

दक्षिण भारतीय फिल्मों और बॉलीवुड में अपनीगंभीर और अलग किस्म की एक्टिंग के लिए मशहूर कमल हासन ने कहा है कि जीएसटी से फिल्म उद्योग को काफी नुकसान होने वाला है. उन्होंने कहा है कि जीएसटी के लागू होने से फिल्म इंडस्ट्री बरबाद हो सकती है. एक ओर जहां क्रेंद सरकार ने 1 जुलाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 6:37 PM

दक्षिण भारतीय फिल्मों और बॉलीवुड में अपनीगंभीर और अलग किस्म की एक्टिंग के लिए मशहूर कमल हासन ने कहा है कि जीएसटी से फिल्म उद्योग को काफी नुकसान होने वाला है.

उन्होंने कहा है कि जीएसटी के लागू होने से फिल्म इंडस्ट्री बरबाद हो सकती है. एक ओर जहां क्रेंद सरकार ने 1 जुलाई से जीएसटी पूरे देश में लागू कर दिया है.

कमल हासन ने वित्त मंत्री अरुण जटेली से गुजारिश की है कि सिनेमा की टिकट पर जीएसटी की दर को 12 से 15 प्रतिशत ही रखा जाये.

गौरतलब है कि जीएसटीकेनियमों के मुताबिक 100 रुपये से ज्यादा के टिकटों पर 28 प्रतिशत और 100 से नीचे वाले टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इससे फिल्मों के टिकटों की कीमत बढ़ गयी है.

#1TaxBenefitsMax : बॉलीवुड ने कुछ इस तरह Twitter पर किया GST का स्वागत

यह जानना गौरतलब है कि देशभर में 1 जुलाई से लागू जीएसटी पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. तमिलनाडु में सिनेमाघर मालिक जीएसटी का विरोध कर रहे हैं. थिएटर मालिकों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए हड़ताल कर दी है और लगभग 1100 सिनेमा हॉल बंद कर दिये हैं. इस बिल का पहले से विरोध कर रहे साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने भी इस हड़ताल को सही बताया है.

कमल हासन ने यहां तक कह डाला है कि अगर जीएसटी की दरें जारी रहीं, तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ जायेगी. मीडिया से बात करते हुए हासन ने कहा कि इससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान होने वाला है.

हासन ने कहा कि सरकार को फिल्म इंडस्ट्री पर कम टैक्स लगाना चाहिए. जीएसटी से इस उद्योग की कमर टूट जायेगी.

बताते चलें कि फिलहाल कमल हासन बिग बॉस के तमिल संस्करण को लेकर चर्चे में हैं.

Next Article

Exit mobile version