पहचान कौन…? ”स्वामी” के गेट-अप में नजर आयी विद्या बालन, PIC VIRAL

बॉलीवुड की ऊलाला… गर्ल विद्या बालन ने हाल ही में एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें उन्हें पहचानना मुश्किल है. उन्होंने अपने फोटो कैप्शन में लिखा हैकि यह उनके द्वारा परफॉर्म किये गये एकमात्र स्टेज शो के लिए निभाया गया पहला किरदार है. इस फोटो में विद्या ने दाढ़ी-मूंछ लगाये दिख रही हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 8:13 PM

बॉलीवुड की ऊलाला… गर्ल विद्या बालन ने हाल ही में एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें उन्हें पहचानना मुश्किल है. उन्होंने अपने फोटो कैप्शन में लिखा हैकि यह उनके द्वारा परफॉर्म किये गये एकमात्र स्टेज शो के लिए निभाया गया पहला किरदार है.

इस फोटो में विद्या ने दाढ़ी-मूंछ लगाये दिख रही हैं. इसीलिए उन्हें पहचाननामुश्किलहो रहा है. बताते चलें कि विद्या बालन अक्सर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

विद्या की आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ है. इस फिल्म में वह एक रेडियो जॉकी का किरदार निभा रही हैं. सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विद्या के अलावा नेहा धूपिया और मानव कौल का भी अहम किरदार देखने को मिलेगा.

फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी. गौरतलब है कि विद्या दूसरी रेडियो जॉकी बनी नजर आयेंगी. इससे पहले वह साल 2006 में आयी फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में रेडियो जॉकी की भूमिका में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में विद्या के अपोजिट संजय दत्त नजर आये थे और फिल्म खूब पसंद की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version