मैंने अपने कैरियर के लिए कभी योजना नहीं बनायी : श्रीदेवी
नयी दिल्ली: अभिनेत्री श्रीदेवी का कहना है कि वह जो करना चाहती हैं उस तरह की फिल्में तय करना उनके हाथ में नहीं है. यह फिल्म निर्माताओं पर निर्भर करता है कि वो उन्हें चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के लिए लें. 53 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उनके तीन दशक के लंबे कैरियर में उन्होंने जिन […]
नयी दिल्ली: अभिनेत्री श्रीदेवी का कहना है कि वह जो करना चाहती हैं उस तरह की फिल्में तय करना उनके हाथ में नहीं है. यह फिल्म निर्माताओं पर निर्भर करता है कि वो उन्हें चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के लिए लें. 53 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उनके तीन दशक के लंबे कैरियर में उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया है उसमें उन्होंने कभी भी काम करने की योजना नहीं बनायी थी. श्रीदेवी ने ‘पीटीआई भाषा ‘ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘ ‘जब मैं एक फिल्म चुनती हूं तो यह मेरी पसंद नहीं है. लेकिन जब पसंद की बात होती है, मैं उस अवसर को उठाना चाहती हूं. ईश्वर दयालु हैं. सभी फिल्में जो मैंने की है, मैंने उसकी योजना नहीं बनायी है. वह केवल मुझे मिल गयी.
अगर वह काम करना चाहते हैं तो यह निर्देशकों की पसंद है. मेरी नहीं. ‘ ‘ अपनी बेटी के लिए ‘मॉम ‘ में बदला लेने वाली मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. वह अपनी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश ‘ प्रदशर्ति होने के पांच साल बाद वापसी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यह अंतराल इसलिए हुआ क्योंकि वह अपने प्रशंसकों के प्रति जिम्मेदार महसूस करने लगी. श्रीदेवी ने बताया, ‘ ‘जब दर्शक आप से अच्छे काम की उम्मीद करते हैं तो आप काफी चूजी हो जाती हैं. यह एक जिम्मेदारी है. मैं सिर्फ करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहती. मेरे पास घर पर करने के लिए बहुत कुछ है. ऐसा करते हुए मैं लुत्फ लेती हूं. मैं अपनी फिल्मों के साथ भी ऐसा ही करना चाहती हूं.