Itz HOT… #BAADSHAHO की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने #Instagram पर पोस्ट कर डाला हॉट टीजर

बॉलीवुड में अपनेग्लैमरसअंदाज की बदौलत खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हैं और खूब सर्च की जा रही हैं. जी हां, ‘जन्नत 2’, ‘राज 3’ और ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी इस अदाकारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अपकमिंग शूट का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 2:32 PM

बॉलीवुड में अपनेग्लैमरसअंदाज की बदौलत खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हैं और खूब सर्च की जा रही हैं. जी हां, ‘जन्नत 2’, ‘राज 3’ और ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी इस अदाकारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अपकमिंग शूट का एक टीजर रिलीज किया है.

ईशा ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की एक सीरीज के साथ जो टीजर पोस्ट किया है, वह उनके आगामी प्रोजेक्ट का बताया जाता है. यह टीजर बेहद हॉट है और खास बात यह है कि ये तो बस झलक भर है, अभी पूरा शूट आना बाकी है.

डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स वाली 31 साल की इंस्टा गर्ल ईशा नयी दिल्ली से हैं और वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बादशाहो’ को लेकर चर्चे में हैं. 1975 की एमरजेंसी पर आधारित इस फिल्म में उनका लुक गुजरे जमाने की अभिनेत्रियों- परवीन बॉबी और जीनत अमान जैसा दिया गया है.

ईशा के अलावा सितारों से सजी इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज के अलावा विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा की भी मुख्य भूमिकाएं हैं.

यहां देखें वीडियो-

Next Article

Exit mobile version