‘स्वैग वाली टोपी’, ‘दारू दारू दारू’, ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ और ‘दिलों का शूटर’ जैसे गानों से सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने वाली ढिंचैक पूजा के फैंस को यह खबर निराश कर सकती है. ढिंचैक पूजा के सभी गानों को यू-ट्यूब ने अपने चैनल से हटा दिया है.
अपनी अनूठी शैली में तरह-तरह के गाने बनाकर अपने चैनल के जरिये यूट्यूब पर अपलोड करनेवाली पूजा के वीडियोज इस तरह डिलीट होने की कोई साफ वजह नहीं पता चल पा रही है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉपीराइट के चलते पूजा के सभी 12 गानों को इंटरनेट से हटा दिया गया है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि ढिंचैक पूजा का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उनके वीडियो को हटा दिया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक ढिंचैक पूजा का कोई पक्ष सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : OMG : हर माह इतना कमाती है #YouTube सेंसेशन #Dhinchak_Pooja…? देखें Popular VIDEOS
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने बेतुके बोल वाले बेसुरे गानों के लिए सोशल मीडिया में मशहूर हुईं ढिंचैक पूजा के गाने हर कोई देख रहा था. यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा अब तक 12 वीडियो रिलीज कर चुकी हैं. इन 12 वीडियोज को लगभग तीन करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
ढिंचैक पूजा के यूट्यूब पेज के 1.8 लाख सबस्क्राइबर्स हैं. ढिंचैक पूजा के एक वीडियो को हर दिन 6 लाख लोग देखते हैं. पूजा के ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाने को 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. यही नहीं, पूजा का बेसुरे गानों के लिए सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ाया जाता है.
सोशल मीडिया पर सबसे तेजी से पॉपुलर होने वाली सेलेब्रिटी बन चुकी ढिंचैक पूजा मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहनेवाली हैं, और उनका असली नाम पूजा जैन है. फिलहाल वह दिल्ली में रह रहीं हैं. पूजा के गाने को देख-सुन कर ऐसा कहीं से नहीं लगता कि सुर और ताल से उनका कोई नाता है.