।। उर्मिला कोरी ।।
फिल्म : जग्गा जासूस
निर्माता : डिज्नी फिल्म्स
निर्देशक : अनुराग बासु
संगीतकार : प्रीतम
कलाकार : रनबीर कपूर, कटरीना कैफ, सौरभ शुक्ला, शाश्वत चटर्जी, रजतवा चटर्जी, सयोनी और अन्य
रेटिंग : तीन स्टार
निर्देशक अनुराग बासु और अभिनेता रनबीर कपूर की जोड़ी ने ‘बर्फी’ के बाद ‘जग्गा जासूस’ से वापसी की है. इस फिल्म को बनने में साढ़े तीन साल का वक्त लगा है. फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह जग्गा की कहानी है. जो अपने लापता पिता की खोज में है. पिता पुत्र की कहानी होने के साथ-साथ हथियारों की स्मग्लिंग, बागची का सीक्रेट मिशन, मर्डर मिस्ट्री जैसे सब प्लॉट्स भी कहानी से जुड़े हैं. इन सबके बीच क्या जग्गा अपने पिता को ढूंढ पायेगा? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
अपनी रोचक कहानी और दर्शक को बांधकर रखनेवाली प्रस्तुति की वजह से यह मौजूदा दौर की फिल्मों से काफी अलग है. हां, कभी-कभी कहानी के सब प्लॉट्स अहम मुद्दे से कहानी को भटकाते जरूर हैं. फिल्म की कहानी थोड़ी लंबी हो गयी है. उसकी एडिटिंग में काम करने की जरूरत महसूस होती है. फिल्म का क्लाइमेक्स उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है. अगर वह बेहतरीन होता, तो यह एक बेहतरीन फिल्म बन सकती थी. फिल्म की प्रस्तुति में एडवेंचर के साथ-साथ इमोशन को भी अहमियत दी गयी है. इसके लिए निर्देशक अनुराग बासु की तारीफ करनी होगी.
अभिनय की बात करें, तो रनबीर कपूर ने एक बार फिर कमाल के अभिनय का परिचय दिया है. वह बता जाते हैं कि वह मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन अभिनेता हैं. हकलाने हुए उनका संवाद बोलने से लेकर उन्होंने युवा जग्गा की भूमिका को बखूबी जिया है. कैटरीना का काम भी अच्छा है, हालांकि वह फिल्म में रनबीर के परफॉरमेंस की बराबरी नहीं कर पायी हैं. सिनेमा टीम एफर्ट का दूसरा नाम है. इस बात को इस फिल्म के सह कलाकार बखूबी बयां करते हैं. सौरभ शुक्ला, शाश्वत चटर्जी, रजतवा चटर्जी अपने उम्दा अभिनय से जग्गा की जर्नी और फिल्म को खास बना जाते हैं. बाकी के कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है.
इस फिल्म का गीत-संगीत भी एक किरदार है. संगीत को संवाद के साथ मिलाया गया है. जो इस फिल्म को सही मायनों में म्यूजिकल बनाता है. फिल्म के गाने ‘गलती से मिस्टेक’ और ‘दिल उल्लू का पट्ठा’ पहले ही हिट हो चुके हैं. कुल मिलकर फिल्म का संगीत भी बेहतरीन है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी अच्छी है. इसके लिए रवि वर्मन की तारीफ करनी होगी. कई बार फिल्म आपको ड्रीमलैंड में ले जाती है. फिल्म का वीएफएक्स फिल्म को और खास बना देता है. कुल मिलाकर म्यूजिकल ‘जग्गा जासूस’ की रोचक कहानी, एंगेजिंग प्रस्तुति और रनबीर का उम्दा अभिनय इस फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बना देता है. यह फिल्म बड़ों ही नहीं बच्चों को भी लुभायेगी.