AIB पर FIR : पीएम नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करना तन्मय भट्ट पर पड़ेगा भारी…? जानें क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर दूसरों का मजाक उड़ाने के लिए कुख्यात हो चुके AIB और उसके कर्ता-धर्ता तन्मय भट्ट एक बार फिर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. इस बार उनका ‘अपराध’ और गंभीर है. दरअसल, पीएम मोदी की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने को लेकर मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने तन्मय के खिलाफ एफआईआर […]
सोशल मीडिया पर दूसरों का मजाक उड़ाने के लिए कुख्यात हो चुके AIB और उसके कर्ता-धर्ता तन्मय भट्ट एक बार फिर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. इस बार उनका ‘अपराध’ और गंभीर है.
दरअसल, पीएम मोदी की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने को लेकर मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने तन्मय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
गौरतलब है कि एआईबी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी के हमशक्ल की तस्वीर पोस्ट की गयी है, जो रेलवे स्टेशन पर नजर आ रहे हैं. इसके साथ तन्मय ने स्नैपचैट का डॉग फिल्टर भी लगाया और इसमें हैशटैग के साथ #Wanderlust कैप्शन दिया गया है.
इसके बाद रितेश माहेश्वरी नाम के एक शख्स ने इस ट्वीट को रीट्वीट् करते हुए मुंबई पुलिस को टैग किया और लिखा- प्रधानमंत्री जी के लिए इस तरीके का बेहूदा मजाक पर एआईबी और तन्मय भट्ट पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
इसके बाद तुरंत हरकत में आते हुए मुंबई पुलिसने जवाब दिया कि इस मामले को साइबर पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया है. अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस ने लिखा- इस प्रकरण को हमारे सामने लाने के लिए धन्यवाद. हम इसे आगे की कार्रवाई के लिए साइबर पुलिस स्टेशन के पास भेज रहे हैं.
हालांकि सोशल मीडिया पर जब एआईबी के इस ‘मजाक’ की तीखी आलोचनाएं होने लगीं, तो एआईबी ने अपने स्नैपचैट अकाउंट और ट्विटर हैंडल से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
बताते चलें कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब तक एआईबी या उसकी टीम के किसी सदस्य की अोर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन इन सबके बीच तन्मय भट्ट ने ट्वीट किया- मैं जोक्स बनाता रहूंगा और जरूरत पड़ने पर डिलीट करूंगा और फिर से जोक्स बनाऊंगा. अगर जरूरत पड़ी तो माफी भी मांगूंगा. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, आप क्या सोचते हैं.
इसके साथ ही, तन्मय ने पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना ट्वीट भी रिट्वीट किया जिसमें वह मजाक को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं.यहां यह जानना गौरतलब है कि इससे पहले भी तन्मय और उनका यूट्यूब चैनल एआईबी अपने विवादास्पद शो के चलते विवादों में रह चुका है.
बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों से सजे इस शो में खुलकर गाली-गलौज और अश्लील भाषा का प्रयोग हुआ था. इसे लेकर भी उन पर मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा, तन्मय स्नैपचैट वीडियो में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का मजाक उड़ाकरभी लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके हैं.