जमशेदपुर के अभिषेक सिन्हा ने जीता ‘‘बूगी वूगी’’
मुंबई : 11 वर्षीय अभिषेक सिन्हा ने आज यहां डांस रियलिटी शो ‘‘बूगी वूगी’’ मुकाबला जीत लिया. अपनी फिल्म ‘‘भूतनाथ रिटर्न ’’ के प्रमोशन के लिए आए अमिताभ बच्चन ने अभिषेक सिन्हा को ट्रॉफी दी. जमशेदपुर निवासी अभिषेक को पुरस्कार के रुप में दस लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी. इसके अलावा उन्हें प्रायोजक […]
मुंबई : 11 वर्षीय अभिषेक सिन्हा ने आज यहां डांस रियलिटी शो ‘‘बूगी वूगी’’ मुकाबला जीत लिया. अपनी फिल्म ‘‘भूतनाथ रिटर्न ’’ के प्रमोशन के लिए आए अमिताभ बच्चन ने अभिषेक सिन्हा को ट्रॉफी दी. जमशेदपुर निवासी अभिषेक को पुरस्कार के रुप में दस लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी.
इसके अलावा उन्हें प्रायोजक हार्लिक्स की ओर से एक लाख रुपये की राशि और प्रदान की जाएगी. प्रतियोगिता के शीर्ष पांच प्रतिभागियों ने बिग बी के एक लोकप्रिय हिट गीत पर शो प्रस्तुत कर उनका आशीर्वाद भी लिया. बाद में अमिताभ बच्चन ने खुद स्टेज पर आकर बच्चों के साथ डांस किया.