13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HappyBirthdayMugdha : पेट्रोल पंप पर नौकरी, 18 साल बड़े एक्टर के साथ रिश्ता, जानें मुग्धा गोडसे से जुड़ी 12 खास बातें

बॉलीवुड की फैशन गर्ल मुग्धा गोडसे आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. वर्ष 2008 में आयी मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली मुग्धा ने अपनी परफेक्ट बिकिनी बॉडी से दर्शकों पर छाप छोड़ी थी. लिव-इन पार्टनर्स बनें राहुल देव और मुग्‍धा गोडसे, देखें वीडियो आइए जानें मुग्धा गोडसे से जुड़ी […]

बॉलीवुड की फैशन गर्ल मुग्धा गोडसे आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. वर्ष 2008 में आयी मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली मुग्धा ने अपनी परफेक्ट बिकिनी बॉडी से दर्शकों पर छाप छोड़ी थी.

लिव-इन पार्टनर्स बनें राहुल देव और मुग्‍धा गोडसे, देखें वीडियो

आइए जानें मुग्धा गोडसे से जुड़ी कुछ खास बातें-

  • मॉडल-एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे का जन्म 26 जुलाई, 1986 को महाराष्ट्रकेएक मध्यम वर्गीय परिवारमें हुआ था.
  • मुग्धा पुणे के मराठवाणा मित्र मंडल कॉलेज से कॉमर्स ग्रैजुएट हैं. उनका फेवरेट सबजेक्ट इकोनॉमिक्स था, जिसकी क्लास वह कभी बंक नहीं करती थीं.
  • एक इंटरव्यू में मुग्धा यह स्वीकार कर चुकीं हैं कि उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में पेट्रोल पंप पर सेल्स गर्ल तक का काम किया है, जहां उनकी एक दिन की कमाई 100 रुपये थी.
  • पढ़ाई के साथ मुग्‍धा ने मॉडलिंग शुरू की और साल 2002 में उन्होंने मिस ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट का ताज भी अपने नाम किया था.
  • मुग्‍धा गोडसे ने साल 2004 में हुए फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया. इसमें वह सेमी-फाइनलिस्ट रहीं.
  • इसके बाद मुग्‍धा मुंबई शिफ्ट हो गयीं. यहांआकर उन्होंने कई ऐड-फिल्म्स में काम किया. मुग्‍धा को फिल्म ‘फैशन’ से पहचान मिली.
  • ‘फैशन’ में मुग्‍धाकेकाम की बड़ी तारीफ हुई. इसके बाद उन्होंने ने ‘ऑल द बेस्ट’, ‘जेल’, ‘विल यू मैरी मी’, ‘हीरोइन’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों में काम किया.
  • साल 2009 में मुग्धा फिल्म ‘फैशन’ के लिए फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुईं. फिल्म ‘जेल’ के लिए साल 2010 में उन्होंने स्टारडस्ट सुपरस्टार ऑफ टूमॉरो का खिताब जीता.
  • इसके अलावा मुग्‍धा गोडसे फिल्म ‘हेल्प’ में अपने बिकिनी सीन को लेकर भी चर्चा में आयी थीं.
  • टीवी पर मुग्‍धा जी मराठी के रियलिटी शो ‘मराठी पाउल पड़ते पुढ़े’ के अलावा, ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, मुग्‍धा ने कई इंटरनेशनल रैंप शो में भी शिरकत की है.
  • मुग्‍धा का नाम रनवीर शौरी, मधुर भंडारकर और राहुल देव के साथ जुड़ चुका है. फिलहाल मुग्‍धा अपने से 18 साल बड़े राहुल के साथ लिव इन में रह रही हैं.
  • मुग्धा खुद से 18 साल बड़े राहुल के साथ अपने रिश्ते की बात कबूलकरचुकी हैं. लेकिन इन दोनों का शादी करने का कोई इरादा नहीं है. दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-दूजे के संग फोटोज शेयर करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें