कपिल शर्मा नहीं हुए हैं डिप्रेशन के शिकार, अस्‍पताल में भर्ती होने की वजह थी कुछ और…

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले काफी दिनों से अपनी नासाज़ तबीयत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों खबरें थी कि कपिल डिप्रेशन की बिमारी से जूझ रहे हैं. लेकिन अब कपिल ने अपनी बिमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. साथ ही यह साफ किया है कि वे डिप्रेशन की गिरफ्त में नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 2:34 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले काफी दिनों से अपनी नासाज़ तबीयत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों खबरें थी कि कपिल डिप्रेशन की बिमारी से जूझ रहे हैं. लेकिन अब कपिल ने अपनी बिमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. साथ ही यह साफ किया है कि वे डिप्रेशन की गिरफ्त में नहीं है. पिछले दिनों कपिल अपने शो की शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश होकर गिर गये थे जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी खराब तबीयत के कारण पिछले दिनों शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा को बिना शूटिंग किये ही वापस लौटना पड़ा था. हालांकि अब कपिल ने अपने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया है कि उनकी तबीयत खराब थी लेकिन वे डिप्रेशन के शिकार नहीं हुए थे.

कपिल ने खुलासा किया कि उनकी तबीयत खराब होने की पीछे कुछ और कारण है. कपिल ने कहा कि उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘फिरंगी’ की शूटिंग के चलते उन्‍होंने जरुरत से ज्‍यादा काम किया है और इस दौरान वे अपनी सेहत का ख्‍याल बिल्‍कुल नहीं रख पाये. लगातार काम करने की वजह से उन्‍हें बीपी लो होने की शिकायत हुई जिसके कारण उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था. साथ ही कपिल ने यह भी कहा कि स्‍टार्स को शूटिंग के बिना ही लौटाने की खबरें निराधार है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. साथ ही कपिल ने अपने दोस्‍तों और परिवार को उनके कठिन समय में साथ देने के लिए धन्‍यवाद दिया है.

पिछले दिनों फिल्‍म ‘मुबारकां’ की स्टार कास्ट अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी तय समय पर ही शो की शूटिंग के लिए पहुंच गई थी. लेकिन अचानक कपिल शर्मा की तबीयत खराब होने के बाद शूट कैंसिल करना पड़ा और उन्हें तुरंत कोकिलाबेन हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया. बाद में इन स्‍टार्स को बुलाकर शूटिंग कर ली गई थी. उससे पहले भी हाई ब्लड प्रेशर और लो शुगर की शिकायत के कारण कपिल को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

इससे पहले भी जब शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा अपनी आगामी फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए आये थे, इस दौरान भी कपिल सेट पर बेहोश हो गये थे. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया था. जिसके बाद शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा था. लेकिन कुछ दिनों बाद फिर शाहरुख और अनुष्‍का ने शूटिंग कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version