21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#BiggBoss11: शो में नजर आ सकते हैं भोजुपरी एक्‍टर विक्रांत सिंह राजपूत!

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ जल्‍द ही शुरू होने जा रहा है. शो के मेकर्स इनदिनों कंटेस्‍टेंट की लिस्‍ट पर विचार कर रहे हैं. इनदिनों शो मेकर्स शो के कंटेस्‍टेंट की लिस्‍ट पर विचार कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड स्‍टार और शो के एंकर सलमान खान न्र प्रोमो शूट किया था. पिछले सीजनों […]

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ जल्‍द ही शुरू होने जा रहा है. शो के मेकर्स इनदिनों कंटेस्‍टेंट की लिस्‍ट पर विचार कर रहे हैं. इनदिनों शो मेकर्स शो के कंटेस्‍टेंट की लिस्‍ट पर विचार कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड स्‍टार और शो के एंकर सलमान खान न्र प्रोमो शूट किया था. पिछले सीजनों की तरह इस बार भी बिग बॉस की कंटेस्‍टेंट लिस्‍ट भी चर्चा में है. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि इस सीजन में भोजपुरी एक्‍टर विक्रांत सिंह राजपूत नजर आ सकते हैं. हालांकि पिछले सीजन में भी विक्रांत नजर आये थे लेकिन शो के कंटेस्‍टेंट बनकर नहीं बल्कि भोजपुरी अभिनेत्री मोनालीसा से शादी करने के लिए.

दरअसल मोनालीसा पिछले सीजन की कंटेस्‍टेंट थी और शो के दौरान ही उन्‍होंने मोनालीसा से शादी की थी. शो के दौरान मोनालीसा के सामने ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर ही शादी करने का प्रस्‍ताव दिया था जिसे मोनालीसा ने मान लिया था. विक्रांत और मोनालीसा ने घर में ही शादी रचाई थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर विक्रांत और मोनालीसा की कई तस्‍वीरें खूब वायरल हुई थी. दरअसल दोनों कलाकार अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा टाइम निकालकर हनीमून मनाने के लिए विदेश रवाना हुए थे. दोनों फिलहाल मैरिड लाईफ को इंज्‍वॉय कर रहे हैं.

‘बिग बॉस 10’ में मोनालीसा दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब हुई थी. विक्रांत को लेकर कहा जा रहा है कि उन्‍हें शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है. विक्रांत के अलावा शो में शामिल होने के लिए नीति टेलर के भी नाम की चर्चा जोरों पर है. नीति टीवी सीरीयल ‘गुलाम’ से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी फैन फ्लोविंग भी काफी है. उनकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए उनसे संपर्क किया गया है.

इन दोनों के अलावा ‘भाभीजी घर पर है’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं शिल्‍पा शिंदे, सना सईद, अंचित कौर, पर्ल वी पुरी और ढिचैंक पूजा के भी नामों की चर्चा जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि शो इस बार सितंबर में शुरू हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें