बंद नहीं हो रहा है ”द कपिल शर्मा शो”, कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ा

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. सोनी एंटरटेनमेंट ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है. पिछले दिनों ऐसी खबरें थी कि शो के करार को आगे बढ़ाया नहीं जा रहा है. अब कपिल के शो को दर्शक एक साल और देख पायेंगे. खबरें थी कॉमेडियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 9:22 AM

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. सोनी एंटरटेनमेंट ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है. पिछले दिनों ऐसी खबरें थी कि शो के करार को आगे बढ़ाया नहीं जा रहा है. अब कपिल के शो को दर्शक एक साल और देख पायेंगे. खबरें थी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, अली असगर के छोड़ने के बाद शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही थी. वहीं शूटिंग के दौरान बार-बार कपिल शर्मा के तबीयत खराब हो जाने कारण भी शो की टीआरपी काफी प्रभावित हो रही थी. ऐसे में कयास लगाये जा रहे थे कि शो जल्‍द ही ऑफ एयर हो सकता है. लेकिन फिर बीते दिन सोनी के साथ एक साल के करार को फिर से साइन कर दिया गया.

कपिल ने शो के करार को एक साल को बढ़ाये जाने पर खुशी व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा,’ मैं इतने साल में दर्शकों की ओर से मिले प्‍यार और समर्थन से बेहद खुश हूं. लोगों का यह भरोसा और साथ ही हमें आपके चेहरों पर मुस्‍कान लाने के लिए हमेशा ही प्रेरित करता है.’ वहीं कपिल ने सोनी चैनल का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा,’ मुझे पर और मेरी टीम पर भरोसा करने के लिए मैं सोनी का शुक्रगुजार हूं.’

वहीं इस बारे में सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के कार्यकारी उपाध्यक्ष दानिश खान का कहना है कि, ‘हर हफ्ते कपिल शर्मा अपने शो से देशभर के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं उन्‍हें हंसाते हैं. ऐसे में हमने कपिल के साथ अपने रिश्‍तों को और आगे बढ़ाते हुए शो के करार को एक साल के लिए साइन कर दिया है.’

वहीं बताया जा रहा है कि कपिल ने शो के लिए नये राइटर राज शंडिल्‍य को जोड़ा है. राज बॉलीवुड में अच्‍छी साख रखते हैं. उन्‍होंने ‘फ्रीकी अली’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्‍में लिख चुके हैं. साथ ही चर्चा यह भी है कि कपिल शर्मा के शो का मेकओवर भी होगा और जल्‍द ही इसे नये फॉरमेट में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version