20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#QuitIndia75 : …तो इंकलाब श्रीवास्तव के नाम से जाने जाते अमिताभ बच्चन…?

9 अगस्त 1942. 75 साल पहले इसी दिन महात्मा गांधी की अगुवाई में भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India movement) की शुरुआत हुई थी. यह एक ऐसा आंदोलन था, जिसमें हर हिंदुस्तानी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आंदोलन से संबंधित एक किस्सा बच्चन परिवार से भी जुड़ा हुआ है. तो […]

9 अगस्त 1942. 75 साल पहले इसी दिन महात्मा गांधी की अगुवाई में भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India movement) की शुरुआत हुई थी. यह एक ऐसा आंदोलन था, जिसमें हर हिंदुस्तानी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आंदोलन से संबंधित एक किस्सा बच्चन परिवार से भी जुड़ा हुआ है. तो चलिए हम आपको बताते हैं.

भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत के दो महीने बाद 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था. देशभर में इंकलाब के नारे बुलंद हो रहे थे.

SHOCKING : सिर्फ 32 रुपये के लिए कुमार विश्‍वास और अमिताभ बच्चन में छिड़ी ट्विटर वॉर…? आैर यह रहा नतीजा

इसआंदोलन से प्रेरित होकर हरिवंश राय बच्चन ने बेटे अमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब रख दिया था.

हालांकि बाद में उन्होंने अपने दोस्त सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम इंकबाल से बदल कर अमिताभ रख दिया.

जब अमिताभ यानी इंकलाब कुछ बड़े हुए, वह काफी शांत स्वभाव के थे.

No Politics : जब सीएम की पत्नी संग थिरके अमिताभ बच्चन

एक किस्सा यह है कि एक बार हरिवंश राय और उनकी पत्नी तेजी बच्चन से मिलने उनके दोस्त सुमित्रानंदन पंत पहुंचे.

जब उन्होंने इंकलाब को देखा, तो उन्होंने कहा कि यह कितना शांत दिख रहा है, मानो ध्यानस्थ अमिताभ.

इसी के बाद हरिवंश राय ने इंकलाब नाम बदल कर उनका नाम अमिताभ रख दिया.

यही नहीं, अगर हरिवंश राय बच्चन अपना उपनाम बच्चन नहीं रखते तो वह हरिवंश राय श्रीवास्तव कहलाते और उनके बेटे यानी अपने बिगबी अमिताभ बच्चन अमिताभ श्रीवास्तव कहलाते.

इसी के साथ आगामी 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन 75 साल के होने जा रहे हैं. इस डायमंड जुबिली पर बिगबी के फैंस उम्मीद लगाये बैठे थे कि उनके इस खास जन्मदिन पर बड़ा सेलिब्रेशन होगा.

लेकिन उन्होंने अपने जन्मदिन को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके जन्मदिन पर किसी बड़े जश्न के आयोजन की खबर गलत है.

उन्होंने लिखा है, बड़े बड़े समाचार पत्रों, इंटरनेट पर और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा है कि मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा! निराधार!!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें