”पहरेदार पिया की” पर भड़के लोग, सीरियल पर बैन के लिए स्मृति इरानी से लगाई गुहार

मुंबई: टीवी सीरीयल ‘पहरेदार पिया की’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर 50,000 से अधिक लोगों ने एक ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं. धारावाहिक 9 साल के एक धनी लड़के की अपनी उम्र से दोगुनी 18 साल की लडकी से शादी की कहानी पर आधारित है. पिछले महीने शुरू सीरीयल को इसकी अजीबो-गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 9:23 AM

मुंबई: टीवी सीरीयल ‘पहरेदार पिया की’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर 50,000 से अधिक लोगों ने एक ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं. धारावाहिक 9 साल के एक धनी लड़के की अपनी उम्र से दोगुनी 18 साल की लडकी से शादी की कहानी पर आधारित है. पिछले महीने शुरू सीरीयल को इसकी अजीबो-गरीब कहानी के लिए तथा बाल विवाह को बढावा देने के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. एक नाराज टीवी दर्शक मानसी जैन ने ‘चेंज.ओआरजी’ पर यह याचिका शुरू की. याचिका में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से धारावाहिक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी है.

मानसी ने याचिका में लिखा है, ‘पहरेदार पिया की’ का प्रसारण प्राइम टाइम में रात साढे आठ बजे सोनी टीवी पर हो रहा है जिसमें 10 साल का एक बच्चा (पिया) खुद से दोगुनी उम्र की एक लडकी से प्यार करता है, उसका पीछा करता है और उसकी मांग में सिंदूर भर देता है.’ उसने कहा, ‘पूरे देश को इसे खारिज कर देना चाहिए. सोचिए कि यह दर्शकों की सोच पर धीरे धीरे किस तरह का असर डालेगा. हम धारावाहिक पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं. हम नहीं चाहते कि इस तरह के टीवी धारावाहिक हमारे बच्चों पर असर डालें. इस धारावाहिक पर प्रतिबंध लगवाने के लिए याचिका पर हस्ताक्षर करें.’

याचिका पर अब तक 50,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. धारावाहिक में तेजस्वी प्रकाश वयंगन्कर दिया रतन सिंह के किरदार में हैं जबकि बाल कलाकार अफान खान उनके पति राजकुमार रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.

शो के खिलाफ टीवी अभिनेता करण वाही ने कुछ दिनों पहले ही फेसबुक पर लिखा था,’ प्रिय निर्माता और चैनल, मैं यह समझ सकता हूं कि हम ‘हाउ मेट योर मदर’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे शोज नहीं बना सकते और ईमानदारी से मैं उम्‍मीद भी नहीं करता, लेकिन भगवान के लिए और इस वजह से कि हम सभी इंडस्‍ट्री में हैं, प्‍लीज मुझे टीआरपी देनेवाले कंटेंट के नाम पर ये मूर्खता मत बेचिये क्‍योंकि ईमानदारी से इसे कोई नहीं देख रहा है. दूसरे लोगों की बात छोड़ दें, मुझे लगता है कि हमारी बिरादरी के लोग ही इस शो को पसंद नहीं कर रहे है.’

Next Article

Exit mobile version