23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलात्‍कार की घटना पर फूटा दिव्‍यांका त्र‍िपाठी का गुस्‍सा, पीएम मोदी को कर डाले कई सारे ट्वीट्स

नयी दिल्‍ली: स्‍वतंत्रता दिवस के दिन चंडीगढ़ में 12 साल की बच्‍ची के साथ हुई रेप की घटना ने टीवी अभिनेत्री को इस कदर झकझोर कर रख दिया है कि उन्‍होंने बेटियों की सुरक्षा की गुहार सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाई है. दिव्‍यांका ने कई सारे ट्वीट्स कर देश में ‘बेटी बचाओ’ की जगह […]

नयी दिल्‍ली: स्‍वतंत्रता दिवस के दिन चंडीगढ़ में 12 साल की बच्‍ची के साथ हुई रेप की घटना ने टीवी अभिनेत्री को इस कदर झकझोर कर रख दिया है कि उन्‍होंने बेटियों की सुरक्षा की गुहार सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाई है. दिव्‍यांका ने कई सारे ट्वीट्स कर देश में ‘बेटी बचाओ’ की जगह ‘बेटियों को बचाओ’ की जरूरत की बात कह दी है. उन्‍होंने पीएम मोदी को एड्रेस करते हुए उन्‍हें अपने ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ के तहत देश से ‘बलात्‍कारी रूपी कचरे’ को हटाने की मांग की है. टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्‍बतें’ में लीड एक्‍ट्रेस भूमिका निभा रही दिव्‍यांका ने यहां तक कह दिया है कि बेटी की मां बनने में उन्‍हें डर लग रहा है.

चंडीगढ़ में एक 8वीं की छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई है. यह बच्‍ची स्‍वतंत्रता दिवस के दिन कार्यक्रम खत्‍म होने के बाद शॉर्टकट रास्‍ते से अपने घर जा रही थी और इसी बीच एक शख्‍स ने चाकू के बल पर इस घिनौनी हरकत का अंजाम दिया. इसी घटना पर गुस्‍सा जाहिर करते हुए दिव्‍यांका ने पीएम मोदी को कई ट्वीट्स कर डाले हैं. उन्‍होंने लिखा,’ ‘क्‍यों हम ऐसे जघन्‍य अपराधों के लिए जघन्‍य सजा नहीं दे सकते? एक और बलात्‍कार! हम कौन सी स्‍वतंत्रता की बात कर रहे हैं?’ उन्‍होंने आगे लिखा,’ ‘महिलाओं को हर पार्टी को वोट देना बंद कर देना चाहिये क्‍योंकि वह उन्‍हें देश के लिए इतना कम जरूरी समझते हैं. हम ‘बिना महिलाओं के’ या ‘बलात्‍कारियों के स्‍वर्ग’ में रहते हैं!’

दिव्‍यांका ने लिखा,’ क्या बेटी बचाओ? अब बेटी को बचाओ. बेटे की चाहत नहीं,पर अब डरती हूँ बेटी पैदा करने से. क्या कहूँगी,क्यूँ उसे स्वर्ग से नर्क की दहशत में धकेला?’ दिव्‍यांका ने फिर लिखा,’ प्रिय @narendramodi जी, #स्वच्छताअभियान के अंतर्गत इस रेपिस्ट नामक कचरे से निजात दिलाइये. घूरे में जी सकते हैं. इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं.’ उन्‍होंने आगे लिखा,’ @narendramodi सर, ऐसी सज़ा गढ़िये इन महिलाभक्षियों के लिए कि औरतों को बुरी नज़र से देखने पर भी इन की रूह कांपे! आप पर भरोसा है, कुछ कीजिये.’

बता दें कि दिव्‍यांका त्र‍िपाठी टीवी इंडस्‍ट्री का एक जाना-पहचाना नाम है. फिलहाल वे टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ में ईशिता भल्‍ला का किरदार निभा रही हैं. दिव्‍यांका ने अपने कोस्‍टार विवेक दहिया से शादी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें