टीवी शो ”महाकाली” के गगन कंग और अरिजीत सिंह की कार एक्सीडेंट में मौत

टीवी शो ‘महाकाली : अंत ही आरंभ है’ केदो कलाकारों की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी.मृतकों के नाम गगन कंग और अरिजीत सिंह है. बताते चलें कि इस शो में गगन देवराज इंद्र की भूमिका में नजर आतेथे, जबकि अरिजीत नंदी की भूमिका निभाते थे. बताया जाता है कि शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 10:17 PM

टीवी शो ‘महाकाली : अंत ही आरंभ है’ केदो कलाकारों की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी.मृतकों के नाम गगन कंग और अरिजीत सिंह है. बताते चलें कि इस शो में गगन देवराज इंद्र की भूमिका में नजर आतेथे, जबकि अरिजीत नंदी की भूमिका निभाते थे.

बताया जाता है कि शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर इनकी फिएट लीनिया कार का एक कंटेनर से उस समय एक्सीडेंट हो गया,जब ये दोनों उमरगांव से शूटिंग करके मुंबई लौट रहे थे. एक्सीडेंट के बाद कार की हालत बहुत खराब थी.

इन दोनों कलाकारों के अलावा गगन के असिस्टेंट भी कार में मौजूद थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. तीनों शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे.

खबर है कि ये दोनों कलाकार शुक्रवार से लगातार शूट कर रहे थे और शनिवार की सुबह पैकअप करके मुंबई वापस लौटरहेथे.

एक्सीडेंट के वक्त कार गगन ड्राइव कर रहे थे. कार और कंटेनर की टक्करइतनी जोरदारथी कि कार के परखच्चे उड़ गये.

Next Article

Exit mobile version