ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. इस मामले पर पांच जजों की संवैधानिक पीठ में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया है.
यहां जानना गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शायरा बानो, आफरीं रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहां और अतिया साबरी की अपील के बाद शुरू हुई थी. सभी की ओर से ट्रिपल तलाक के अलावा निकाह, हलाला और बहुविवाह के मुद्दे पर याचिका दायर की गयी थी.
ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों के फैसले के आधार पर 9 करोड़ मुस्लिम महिलाओं की जीत हुई है. इस फैसले को लेकर मुस्लिम वर्ग की महिलाओं में जश्न का माहौल बन गया है.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने-अपनेअंदाज में प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इस मुद्दे पर आइए जानें किसने क्या कहा-
सामाजिक मुद्दों परसमय-समयपर अपनी राय रखनेवाले वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. अपने ट्वीट में जेंडर इक्वैलिटी की मुहिम को लेकर ट्विटर पर एक्टिव HeForShe पेज को टैग करतेहुए उन्होंने लिखा है, कुछ फैसले ना तो libtards के लिए होते हैं, ना पप्पुओं के लिए, ना भक्तों के लिए. #TripleTalaq का फैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है, बस.
Historical judgement.👍 @HeForShe Supreme Court bans Triple Talaq, terms it 'unconstitutional' https://t.co/PGbscPB29p
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 22, 2017
कुछ फ़ैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए। #TripleTalaq का फ़ैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है।बस।👍🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 22, 2017
शबाना आजमी ने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का स्वागत करते हुए लिखा, मैं ट्रिपल तालक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं. यह जीत उन 4 बहादुर मुस्लिम महिलाओं की है, जिन्होंने सालों से इसके खिलाफ लड़ी.
I welcome the Supreme Court judgement on instant Triple Talaq. Its a victory 4 brave Muslim women who hve waged battle against it for years
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 22, 2017
बॉलीवुड में रियलिस्टिक फिल्में बनाने के लिएमशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी ट्रिपल तलाक का स्वागत किया.
Welcome judgement by #SupremeCourt 2 declare #TripleTalaq as unconstitutional This will start a new chapter in empowerment of #MuslimWomen 🙏
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 22, 2017
परेश रावलने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसलेपर कहा कि इस फैसले का वह तह-ए-दिल से स्वागत करते हैं क्योंकि हर मुस्लिम महिला का अपना एक सम्मान है. किसी जाति-धर्म के कारण आपका सम्मान खत्म हो जाये, ऐसा तो नहीं होना चाहिए. मैं यह बात सभी हिंदुस्तानी महिलाओं के लिए बोल रहा हूं. और ना इस्लाम में ना कुरान में कहीं तीन तलाक के बारे में नहीं लिखा गया है. इसके बावजूद यह हो रहा था… बड़े ताज्जुब की बात है.
बॉलीवुड फिल्म निकाह में मुख्य भूमिका निभाने वाली पाकिस्तानी अदाकारा नगमा आगा ने कहा, यह बहुत ही पॉजिटिव फैसला है, इसका सारा क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है. इतिहास में आज के दिन को लिखा जाना चाहिए. ना सिर्फ तलाकशुदा औरत बल्कि उसकी पूरी जनरेशन को परेशानी उठानी पड़ती है. इस मसले को लेकर 6 महीने बाद जो भी कानून बने, बेहद कड़ा कानून बने.
बतातेचलें कि बॉलीवुड फिल्म ‘निकाह’ तीन तलाक पर आधारित थी और इस फिल्म में इस बात से पर्दा उठाया गया था कि एक तलाकशुदा औरत जिंदगी में किन-किन मुश्किलों का सामना करती है. यहां तक कि फिल्म का नाम भी ‘तलाक तलाक तलाक’ था, लेकिन किसी वजह से इसका नाम ‘निकाह’ रखा गया. इस फिल्म के बारे में सलमा आगा ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी फिल्म ‘निकाह’ को तीन तलाक की प्रथा खत्म करने का क्रेडिट जाता है.