कोयल का अगला लक्ष्य मिस वर्ल्ड
नयी दिल्ली:मुंबई के यशराज स्टूडियो में आयोजित फेमिना मिस इंडिया का खिताब दिल्ली की कोयल राणा ने अपने नाम कर लिया है. उन्हें पूर्व मिस इंडिया नवनीत कौर ने ताज पहनाया. कोयल राणा दिल्ली की रहने वाली हैं. मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन 51वीं बार किया गया. कोयल इस साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत […]
नयी दिल्ली:मुंबई के यशराज स्टूडियो में आयोजित फेमिना मिस इंडिया का खिताब दिल्ली की कोयल राणा ने अपने नाम कर लिया है. उन्हें पूर्व मिस इंडिया नवनीत कौर ने ताज पहनाया. कोयल राणा दिल्ली की रहने वाली हैं. मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन 51वीं बार किया गया.
कोयल इस साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की ओर से हिस्सा लेंगी. कोयल अब मिस वर्ल्ड का खिताब जीतना चाहती हैं.उनका कहना है कि मेरे लिए अगला लक्ष्य मिस वर्ल्ड है.
कोयल 2008 में मिस इंडिया टीन का भी खिताब जीत चुकी हैं. कोयल अब मिस वर्ल्ड का खिताब जीतना चाहती हैं. खिताब जीतने के बाद उनका सपना हॉलीवुड स्टार ब्रेडले कूपर और ह्यूग जैकमेन के साथ छुट्टियों पर जाने का है.