छोटे परदे पर “हासिल” के जरिये एंट्री लेंगे जायेद खान
जायेद खान अब जल्द ही छोटे परदे की ओर रुख करने वाले हैं. दरअसल, छोटे परदे पर एक नया शो ‘हासिल’ जल्द ही प्रसारित होने वाला है, जिसमें जायेद लीड किरदार निभायेंगे. छोटे परदे पर जायेद का यह पहला शो होगा. जायेद शो ‘हासिल’ से छोटे परदे पर डेब्यू करने वाले हैं, जिसे लेकर वह […]
जायेद खान अब जल्द ही छोटे परदे की ओर रुख करने वाले हैं. दरअसल, छोटे परदे पर एक नया शो ‘हासिल’ जल्द ही प्रसारित होने वाला है, जिसमें जायेद लीड किरदार निभायेंगे. छोटे परदे पर जायेद का यह पहला शो होगा. जायेद शो ‘हासिल’ से छोटे परदे पर डेब्यू करने वाले हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं. शो में एक बिजनेस टाइकून की भूमिका निभाने वाले हैं जायेद, जो रणवीर रायचंद के किरदार में होंगे. जायेद के अपोजिट ड्रीम गर्ल फेम निकिता दत्ता को कास्ट किया गया है
खबर है कि शो में अभिनेता वत्सल सेट भी नजर आयेंगे, जो जायेद का भाई का किरदार निभायेंगे. सुनने में आ रहा है कि शो में जायेद के किरदार को अनोखे तरीके से दिखाया जायेगा. पिछले दिनों शो का प्रोमो लांच कर दिया गया था, जिससे अच्छा खासा रिस्पांस मिलने से शो की पूरी टीम काफी उत्साहित है. बता दें कि शो में लव, हेट, दुश्मनी, बिजनेस के दाव-पेंच और कई तरह के इमोशंस दिखाने की कोशिश की जायेगी.