फिल्‍मों में काम करती हैं गुरमीत राम रहीम की छोटी बेटी

डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई के विशेष अदालत ने साध्वी के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया. कोर्ट के इस फैसले के बाद राम रहीम के समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया. राम रहीम फिल्‍मों में भी काम कर चुके हैं. उनकी फिल्‍में ‘एमएसजी: द मैसेंजर’, ‘एमएसजी2: द मैसेंजर’ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 1:55 PM

डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई के विशेष अदालत ने साध्वी के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया. कोर्ट के इस फैसले के बाद राम रहीम के समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया. राम रहीम फिल्‍मों में भी काम कर चुके हैं. उनकी फिल्‍में ‘एमएसजी: द मैसेंजर’, ‘एमएसजी2: द मैसेंजर’ और ‘हिदं का नापाक को जवाब: एमएसजी लॉयन हार्ट 2’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन हम यहां आपको उनकी छोटी बेटी हनीप्रीत कौर के बारे में बताने जा रहे हैं. राम रहीम ने हनीप्रीत कौर को गोद लिया है और उनकी पहले से भी दो बेटियां हैं. हनीप्रीत, राम रहीम की फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन कर चुकी है.

राम रहीम की फिल्‍म ‘एमएसजी: द मैसेंजर’ में हनीप्रीत का एक म्‍यूजिक वीडियो भी था. वहीं राम रहीम की बेटी चरणप्रीत इंसा भी ‘MSG’ में एक्टिंग कर चुकी हैं. हनीप्रीत कौर एक एक्ट्रेस भी हैं, उन्‍होंने पिता राम रहीम की फिल्‍म ‘हिंद का नापाक को जवाब’ में भी एक्टिंग की है. राम रहीम ने अपने एक बयान में बताया था कि हमारी बेटी हनीप्रीत इंसा ने एक्टिंग और फिल्म मेकिंग से संबंधित कुल 21 भूमिकायें अदा की थीं. जो कि उनका एक अहम रिकॉर्ड है. हनीप्रीत ने डायरेक्‍शन के क्षेत्र में हाथ आजमाया है.

Next Article

Exit mobile version