Loading election data...

अब मनोज तिवारी के साथ कपिल शर्मा ने कैंसिल की शो की शूटिंग, इस बार वजह दूसरी…!

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के दिन आजकल ठीक नहीं चल रहे हैं. हमेशा की तरह वह खबरों में तो अब भी रहते हैं, लेकिन आजकल उनके साथ केवल गलत ही हो रहा है. एक बार फिर से उनके ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग कैंसिल हुई है. बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों में उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 3:39 PM

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के दिन आजकल ठीक नहीं चल रहे हैं. हमेशा की तरह वह खबरों में तो अब भी रहते हैं, लेकिन आजकल उनके साथ केवल गलत ही हो रहा है.

एक बार फिर से उनके ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग कैंसिल हुई है. बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों में उनके शो से कई सितारे बिना शूट किये वापस लौट चुके हैं.

खबर है कि इस बार शो में मशहूर भोजपुरी एक्टर, सिंगर और नेता मनोज तिवारी आये थे. लेकिन उन्हें बिना शूट किये बैरंग लौटना पड़ा. दरअसल, 26 अगस्त को मनोज तिवारी दिल्ली से मुंबई एक स्पेशल भोजपुरी शो की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बिना शूट के ही वापस जाना पड़ा.

इस बारे में एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा, मैं यहां कपिल के शो के लिए एक खास भोजपुरी एपिसोड शूट करने के लिए आया था. लेकिन मुझे उन्होंने फोन करके बताया कि शूटिंग कैंसिल हो गयी है.

बतातेचलें कि इससे पहले कपिल ने अमिताभ बच्चन के साथ भी शो की शूटिंग कैंसिल की थी, जिस वजह से उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. यह शूटिंग अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए की जानी थी.

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति के नये सीजन के लिए अमिताभ बच्चन के साथ कपिल शर्मा को सेग्मेंट शूट करना था, लेकिन यह शूटिंग शुरू होने से पहले ही कैंसिल हो गयी थी.

यहां यह जानना गौरतलब है कि इससे पहले कपिल के शो से कलाकारों के बैरंग लौटने की वजह कपिल की खराब तबियत रही, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है.

दरअसल, आजकल मुंबई में सिने कर्मचारी सैलरी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस वजह से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के काम पर बुरा असर पड़ा है. इस हड़ताल में स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट, टेक्नीशियन, कैमरामैन, आर्ट डायरेक्टर, सेट डिजायनर, मेकअप आर्टिस्ट, फोटोग्राफर आदि शामिल हैं. वर्कर्स की मांग है कि उनकी फीस में बढ़ोतरी की जाये और उनके काम करने के घंटे तय किये जायें.

ऐसी सूरत में मनोज तिवारी का यह भोजपुरी स्पेशल एपिसोड दोबारा कब शूट किया जायेगा, इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पायी है. अब देखना होगा कि यह हड़ताल कब खत्म होती है और शूटिंग कब दोबारा शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version