महानायक अमिताभ बच्चन का पॉपुलर टीवी रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का नौंवा सीजन आज से शुरू होने जा रहा है. दर्शक बड़ी बेसब्री से इस शो का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पहले एपिसोड में शो के पिछले 17 सालों के सफर को दिखाया जायेगा. अमिताभ बच्चन ने शो के लॉन्च के मौके पर कहा था कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ न सिर्फ प्रतियोगियों के जीवन को बदलने वाला रहा है बल्कि इससे उनके निजी जीवन में भी काफी बदलाव आया है. अमिताभ बच्चन पिछले काफी समय से इस शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस बार शो में कई बड़े बदलाव किये गये हैं. बिग बी का यह भी कहना है कि उनके लिए शो के सभी कंटेस्टेंट घर के मेहमान की तरह हैं. वे उनका स्वागत वैसे ही करते हैं जैसा परिवार के किसी सदस्य का करते हैं. जानें शो में हुए इन 5 बदलावों के बारे में…
1. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की जीत की राशि को बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया गया है. अगर प्रतिभागी एक करोड़ रुपये जीत जाता है तो अगला सवाल सीधे 7 करोड़ रुपये के लिए होगा. जीती गई राशि में भारत सरकार द्वारा लगाये जाने वाले सभी टैक्स शामिल होंगे.
2. इस बार शो में कोई भी सेलीब्रिटी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शामिल नहीं हो सकेंगे. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वे शो में नजर ही नहीं आयेंगे. वे किसी प्रतियोगी के जोड़ीदार के रूप में शामिल हो सकते हैं या खुद सेलीब्रिटी सामाजिक कार्य के फंड इकट्ठा करने के मकसद से इस शो में शामिल हो सकते हैं.
3. इस बार ‘फोन अ फ्रेंड’ लाइफलाइन के फॉरमेट को बदल दिया गया है, इसकी जगह पर ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ जोड़ा गया है. जिसके अनुसार अब प्रतिभागी फोन पर नहीं बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मदद ले सकते हैं. साथ ही जोड़ीदार नाम से एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसमें अलग-अलग स्टेज पर प्रतिभागी अपने किसी दोस्त की मदद ले सकेंगे.
4. इस बार शो की लंबाई को छोटा किया गया है. इसबार 30 से 35 एपिसोड्स होंगे जो छह सप्ताह तक चलेंगे. इसे पहले से ज्यादा कठिन और कॉम्पिटीटिव बनाया गया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि निर्माता इस शो को हर साल नियमित रूप से लाना चाहते हैं इसलिए आगे से इसमें कोई गैप नहीं होगा.
5. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को प्रतियोगी के साथ-साथ जियो टीवी के दर्शक भी खेल सकते हैं. प्रतियोगी से पूछा गया सवाल मोबाइल की स्क्रीन पर भी दिखाई देगा. शो में ऐसे सवालों को भी शामिल किया गया है जो आज की पीढ़ी के के लिए इगेजिंग लगें.