अर्जुन रामपाल की प्रतिभा का सही इस्तेमाल नहीं हुआ
बॉलीवुड निर्देशक आशिम अहलुवालिया का कहना है कि अर्जुन रामपाल बेहतरीन कलाकार हैं, लेकिन फिल्म निर्देशकों ने उनकी क्षमताओं का अभी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है. आशिम ने अर्जुन को लेकर फिल्म डैडी बनायी है. फिल्म में अर्जुन अरुण गवली की प्रमुख भूमिका में हैं, जबकि दक्षिण की अभिनेत्री ऐश्वर्य राजेश उनकी पत्नी […]
बॉलीवुड निर्देशक आशिम अहलुवालिया का कहना है कि अर्जुन रामपाल बेहतरीन कलाकार हैं, लेकिन फिल्म निर्देशकों ने उनकी क्षमताओं का अभी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है. आशिम ने अर्जुन को लेकर फिल्म डैडी बनायी है.
फिल्म में अर्जुन अरुण गवली की प्रमुख भूमिका में हैं, जबकि दक्षिण की अभिनेत्री ऐश्वर्य राजेश उनकी पत्नी आशा गवली की भूमिका निभा रही हैं. आशिम ने कहा मुझे लगता है कि अर्जुन रामपाल का ठीक से इस्तेमाल नहीं हुआ है. लोगों ने उन्हें पर्याप्त निर्देशित नहीं किया है. उनमें क्षमता है. अर्जुन का मानना है कि निर्देशक के साथ आपका संबंध सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है. अर्जुन ने कहा, इस तरह का काम पहले कभी नहीं किया गया.