राम रहीम के आश्रम में पढ़ाता था Bigg Boss का यह कंटेस्टेंट, पढ़ें फेसबुक पर क्या लिखा

मुंबई : दुष्‍कर्म के दोषी करार दिये जाने के बाद बाबा राम रहीम को 20 साल की सजा सुनायी गयी है. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उनके खिलाफ साफ नजर आ रहा है. इसी बीच बिग बॉस में नजर आ चुके कंटेस्टेंट नवीन प्रकाश ने भी उन पर निशाना साधा है. नवीन ने 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 11:57 AM

मुंबई : दुष्‍कर्म के दोषी करार दिये जाने के बाद बाबा राम रहीम को 20 साल की सजा सुनायी गयी है. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उनके खिलाफ साफ नजर आ रहा है. इसी बीच बिग बॉस में नजर आ चुके कंटेस्टेंट नवीन प्रकाश ने भी उन पर निशाना साधा है. नवीन ने 26 अगस्त को एक पोस्ट में लिखा है कि वह राम रहीम के अड्डे (आश्रम को उन्होंने सही शब्द नहीं माना है) पर आइएएस की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाने का काम करते थे जबकि वहां उन्हें कुछ ठीक महसूस नहीं होता था…

जरूर पढ़ें :गुरमीत राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है…?

क्या लिखा नवीन ने अपने फेसबुक वॉल पर
Share everybody so that it could reach to my students who ignored my words. मैंने 3 साल राम रहीम के अड्डे (आश्रम कहना ठीक नहीं होगा) में आईएएस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ाया था. उन सभी को मैं बाबा से ज्यादा किताब पर भरोसा करने को कहता था. आज शायद उन्हें हमारी बात समझ आ गयी हो. वहां मुझे बाबा को छोड़ कर सारे भोले भले सेवादार पसंद थे. तब मैंने कुछ सेवादारों से मित्रतावश अंधभक्ति छोड़ने को कहा था तब उन्होंने हमारी बात को काट कर कहा कि आप को समझ नहीं आएगा बाबा क्या चीज हैं. आज 32 गिरे हुए लाश के घर वालों से पूछिए की बाबा क्या चीज हैं. लिखने को बहुत जी चाहता है पर सुनने और पढ़ने वाला कौन है? अगर हमारे जैसों को सुनने वाले होते तो यह भीड़ बाबा के घर उखड़ते न कि आम जनता के जिनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

राम रहीम मामले पर बोले योगेश्वर दत्त, पाप का अंत एक दिन अवश्य होता है

ऐसे मिली थी नवीन को बिग बॉस में एंट्री
नवीन प्रकाश बिग बॉस 10 में नजर आए थे. नवीन की एंट्री बिग बॉस में कॉमन कंटेस्टेंट के तौर पर हुई थी. वह इंडियावालों की टीम में थे.

Next Article

Exit mobile version