लंबे झुमकों से परेशान पारुल

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में स्वर्ण गोयनका का रोल कर रही पारुल चौहान अपनी हैवी ज्वेलरी से बहुत परेशान हैं. मौजूदा ट्रैक शादी का होने की वजह से उन्हें लंबे-लंबे झुमके पहनने पड़ते हैं, जो दर्दनाक साबित हो रहा है. उनकी परेशानी को समझकर टीम उन्हें हल्के वजनवाले झुमके पहनने को दे रही है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 1:20 PM
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में स्वर्ण गोयनका का रोल कर रही पारुल चौहान अपनी हैवी ज्वेलरी से बहुत परेशान हैं. मौजूदा ट्रैक शादी का होने की वजह से उन्हें लंबे-लंबे झुमके पहनने पड़ते हैं, जो दर्दनाक साबित हो रहा है. उनकी परेशानी को समझकर टीम उन्हें हल्के वजनवाले झुमके पहनने को दे रही है, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिली है, लेकिन कान का दर्द पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. पारुल का कहना है- शो मस्ट गो ऑन.
अगले माह अनस की शादी
दीया बाती फेम अभिनेता अनस राशिद 10 सितंबर को शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं. उनके होमटाउन पंजाब में ही शादी से जुड़ी सभी रस्में होंगी. इस साल अप्रैल में अनस की हीना से सगाई हुई थी. अनस और हीना की शादी उनके परिवारवालों ने तय की हैं. अनस हमेशा से ही चाहते थे कि उनके परिवारवाले ही उनके लिए लड़की चुनें. हीना, अनस के होमटाउन से ही हैं. खबर है कि ‘दीया बाती’ सीरियल के कई कलाकार इस शादी में शरीक होंगे.

Next Article

Exit mobile version