..जब मुकेश के लिए अनिल दा ने छोड़ दिया था ये गाना
भारतीय सिनेजगत में अनिल बिस्वास को ऐसे संगीतकार के तौर पर जाना जाता है, जिन्होंने मुकेश, तलत महमूद समेत कई प्लेबैक सिंगरों को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाया. मुकेश के रिश्तेदार मोतीलाल के कहने पर अनिल बिस्वास ने मुकेश को एक फिल्म में मौका दिया था. हालांकि उन्हें मुकेश की आवाज पसंद नहीं आयी थी. […]
भारतीय सिनेजगत में अनिल बिस्वास को ऐसे संगीतकार के तौर पर जाना जाता है, जिन्होंने मुकेश, तलत महमूद समेत कई प्लेबैक सिंगरों को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाया. मुकेश के रिश्तेदार मोतीलाल के कहने पर अनिल बिस्वास ने मुकेश को एक फिल्म में मौका दिया था.
हालांकि उन्हें मुकेश की आवाज पसंद नहीं आयी थी. बाद में उन्होंने मुकेश को वह गाना खुद गाकर सुनाया. तब मुकेश ने कहा- ”दादा आपके जैसा गाना भला कौन गा सकता है? यदि आप ही गाते रहेंगे तो भला हम जैसों को कैसे मौका मिलेगा”. अगले दिन दादा ने अपनी फिल्म पहली नजर में मुकेश को प्लेबैक सिंगर चुन लिया और निश्चय किया कि वह फिर कभी नहीं गायेंगे.