अब थ्रिलर फिल्म में दिखेंगे आयुष्मान खुराना
हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान करने के बाद अभिनेता आयुष्मान खुराना की अगली थ्रिलर फिल्म होगी. श्रीराम राघवन की इस अनटाइटल्ड फिल्म में आयुष्मान का किरदार डार्क होगा. 30 प्रतिशत तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके आयुष्मान ने अपने किरदार के लिए पियानो बजाना सीखा. उन्होंने एले बेस्ड प्रसिद्ध […]
हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान करने के बाद अभिनेता आयुष्मान खुराना की अगली थ्रिलर फिल्म होगी. श्रीराम राघवन की इस अनटाइटल्ड फिल्म में आयुष्मान का किरदार डार्क होगा. 30 प्रतिशत तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके आयुष्मान ने अपने किरदार के लिए पियानो बजाना सीखा.
उन्होंने एले बेस्ड प्रसिद्ध पियानिस्ट से 2 महीने तक ट्रेनिंग ली. वह हर दिन तीन-चार घंटे इसकी प्रैक्टिस करते हैं. आयुष्मान को संगीत से बहुत लगाव है. एक नया म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट सीखकर वह बहुत खुश हैं.