ये क्‍या! अमिताभ बच्‍चन नहीं होंगे #KBC के होस्‍ट, ये वीडियो तो यही बताता है…

नयी दिल्‍ली: टीवी का चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नौंवे सीजन को महानायक अमिताभ बच्‍चन होस्‍ट नहीं करेंगे. अब इस शो में प्रतिभागियों से कोई और एक्‍टर सवाल पूछता नजर आयेगा. जी हां, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आठ सीजन को भले ही अमिताभ बच्‍चन होस्‍ट करते नजर आये हो और उन्‍होंने प्रतिभागियों से जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 1:26 PM

नयी दिल्‍ली: टीवी का चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नौंवे सीजन को महानायक अमिताभ बच्‍चन होस्‍ट नहीं करेंगे. अब इस शो में प्रतिभागियों से कोई और एक्‍टर सवाल पूछता नजर आयेगा. जी हां, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आठ सीजन को भले ही अमिताभ बच्‍चन होस्‍ट करते नजर आये हो और उन्‍होंने प्रतिभागियों से जमकर सवाल पूछे हों, लेकिन अब उनकी जगह उनके बेटे जूनियर बच्‍चन यानी अभिषेक बच्‍चन लेनेवाले हैं. सोनी टीवी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसे देखकर तो ऐसा ही लगता है.

दअअसल अभिषेक इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं,’ न्यू-न्यू सीजन है ध्यान लगाकर देख, केबीसी अब होस्ट करेगा आपका अभिषेक.’ यह खबर पढ़कर आप भी चौंक गये न ? दरअसल अभिषेक ‘केबीसी’ के सीजन 9 के एक एपिसोड में नजर आनेवाले हैं और वे ‘प्रो कबड्डी’ टीम जयपुर ‘पिंक पैंथर्स’ का प्रमोशन करते दिखाई देंगे. इसमें उनके टीम मेट्स भी दिखाई देंगे. इस एपिसोड के लिए अभिषेक बच्‍चन शूटिंग पूरी कर चुके हैं.

वीडियो में अभिताभ और अभिषेक बेहद कूल नजर आ रहे हैं और रैप करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस खास एपिसोड में अमिताभ बेटे अभिषेक का स्‍वागत करते नजर आयेंगे. यह पहली बार नहीं है जब अभिषेक केबीसी में दिखाई देनेवाले हैं. इससे पहले वे केबीसी के सीजन 4 और 8 में नजर आये थे. सीजन 8 में वे अपनी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन के लिए भी पहुंचे थे.

अमिताभ की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे आगामी फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में उनके अलावा आमिर खान और कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version