#MoneyMatters : फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में वेतन के अंतर पर अक्षय कुमार ने कही यह बात…!
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रोमोशन करने से लेकर रियलिटी शो को जज करने के लिए छोटे पर्दे पर लगातार आते रहे हैं. अभिनेता का मानना है कि टीवी कलाकार फिल्मी कलाकारों की अपेक्षा ज्यादा कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए उन्हें बेहतर पारिश्रमिक मिलना चाहिए. अक्षय कुमार का कहना है कि टेलिविजन कलाकारों […]
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रोमोशन करने से लेकर रियलिटी शो को जज करने के लिए छोटे पर्दे पर लगातार आते रहे हैं. अभिनेता का मानना है कि टीवी कलाकार फिल्मी कलाकारों की अपेक्षा ज्यादा कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए उन्हें बेहतर पारिश्रमिक मिलना चाहिए.
अक्षय कुमार का कहना है कि टेलिविजन कलाकारों को लगातार काम करते हुए थोड़े ही समय में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. उन्होंने कहा, मैं अपनी इंडस्ट्री के कलाकारों से ज्यादा टेलिविजन के कलाकारों की प्रशंसा करता हूं क्योंकि उनका काममुश्किल है.
हम फिल्मी कलाकार टेलिविजन कलाकरों की अपेक्षा एक चौथाई काम भी नहीं करते हैं. मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं. वे लोग कड़ी मेहनत करते हैं और मैं महसूस करता हूं कि उन्हें फिल्म कलाकारों की अपेक्षा ज्यादा पारिश्रमिक मिलना चाहिए.
अगर ज्यादा नहीं तो उन्हें उतना जरूर मिलना चाहिए, जितना हमलोगों को मिलता है. कुमार ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में जज की भूमिका में आने वाले हैं. यह शो स्टार प्लस पर 30 सितंबर से आयेगा.