फैंस के लिए खुशखबरी, जल्‍द शुरू होगा #TheKapilSharmaShow…!

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपनी खराब तबीयत को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी बंद कर दिया गया है. दरअसल कपिल शर्मा खराब तबीयत के कारण सेट पर नहीं पहुंच पाते थे और बॉलीवुड स्‍टार्स को घंटों उनका इंतजार करना पड़ता था. इसके बाद कपिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 12:20 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपनी खराब तबीयत को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी बंद कर दिया गया है. दरअसल कपिल शर्मा खराब तबीयत के कारण सेट पर नहीं पहुंच पाते थे और बॉलीवुड स्‍टार्स को घंटों उनका इंतजार करना पड़ता था. इसके बाद कपिल ने निर्णय लिया कि उन्‍हें कुछ समय के लिए शो को बंद कर देंगे और तबीयत के सुधरने के बाद शो की नयी तरह से शुरुआत करेंगे. हालांकि उनके शो के बंद होने के बाद उनके फैंस निराश हुए. खुद ‘स्‍वर कोकिला’ लता मंगेशकर ने भी कपिल के शो बंद होने पर दुख जताया था.

कपिल फिलहाल बेंग्‍लुरु में हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो अपना ब्‍लड प्रेशर और डिप्रेशन का इलाज करा रहे हैं. कपिल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कपिल की तबीयत अब बिल्‍कुल ठीक है और वे जल्‍द ही शो में वापसी कर सकते हैं. इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के मुताबिक वह अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और जल्‍द ही अपना शो शुरू करना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि कपिल इस अक्टूबर से शो की शूटिंग शुरु कर देंगे.

अपना शो बंद होने के बारे में कपिल ने कहा है, ‘मैंने केवल एक ब्रेक लिया है. शो बंद नहीं किया है. मैं तनाव और कमजोरी का शिकार हूं. मैं कुछ दिनों के लिए आराम करूंगा. इस स्टेज पर मैं अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं कर सकता. मेरी फिल्म फिरंगी होनेवाली है और आनेवाला शेड्यूल काफी हेक्टिक होने वाला है. मैं पूरी ताकत के साथ लौटूंगा. मैं चैनल का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने कोई दबाव बनाये बगैर मुझे इजाजत दी.’

बहरहाल, कपिल कहते हैं कि वह दोबारा किसी सेलिब्रिटी को सेट पर बुलाकर इंतजार नहीं कराना चाहते हैं. सुनील ग्रोवर के साथ विवाद पर उन्होंने कहा, सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में हुए झगड़े का जिक्र मुझे अब नहीं करना. उस बात को कई महीने गुजर चुके हैं. सुनील से मेरी हाल ही में बात हुई. वह जब चाहे शो में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल वह अपने लाइव शो और दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.

Next Article

Exit mobile version