Flash Back : प्रेम विवाह ने रोशन को फिल्मों से जोड़ा

50-60 के दशक के मशहूर संगीतकार रोशन के नाम बरसात की एक रात, ताजमहल, ममता आदि कई फिल्मों को संगीतमय बनाने के लिए जाना जाता है. 1948 में आकाशवाणी केंद्र दिल्ली में इन-हाउस कार्यक्रमों में कंपोजर के तौर पर काम किया. यहीं उनकी मुलाकात इरा निगम से हुई. पहली नजर में ही वे एक-दूसरे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 1:53 PM
50-60 के दशक के मशहूर संगीतकार रोशन के नाम बरसात की एक रात, ताजमहल, ममता आदि कई फिल्मों को संगीतमय बनाने के लिए जाना जाता है. 1948 में आकाशवाणी केंद्र दिल्ली में इन-हाउस कार्यक्रमों में कंपोजर के तौर पर काम किया. यहीं उनकी मुलाकात इरा निगम से हुई. पहली नजर में ही वे एक-दूसरे को दिल दे बैठे.
फिर शादी कर ली. मगर वह नौकरी छोड़नी पड़ी, क्योंकि उन दिनों नियम था कि आकाशवाणी के कर्मचारी आपस में विवाह नहीं कर सकते. प्यार की खातिर रोशन ने खुशी-खुशी इस्तीफा दे दिया. नौकरी जाने के बाद ही उन्होंने मुंबई का रुख किया और बतौर संगीतकार फिल्मी दुनिया में पहचान पायी.

Next Article

Exit mobile version