आ रहा है नया शो ””इतिहास भी, रहस्य भी”” .. जानें इसके बारे में
सोनी टीवी पर जल्द प्रसारण होने वाला है एक नया शो ”इतिहास भी, रहस्य भी”. यह धारावाहिक मालवा के राजा पृथ्वी वल्लभ की है, जो योद्धा के साथ साथ कवि भी है. उसे दुश्मन राज्य की राजकुमारी से प्यार हो जाता है, जो पृथ्वी से बदला लेना चाहती है.क्या होगा इस प्रेम कहानी का, यही […]
सोनी टीवी पर जल्द प्रसारण होने वाला है एक नया शो ”इतिहास भी, रहस्य भी”. यह धारावाहिक मालवा के राजा पृथ्वी वल्लभ की है, जो योद्धा के साथ साथ कवि भी है. उसे दुश्मन राज्य की राजकुमारी से प्यार हो जाता है, जो पृथ्वी से बदला लेना चाहती है.क्या होगा इस प्रेम कहानी का, यही शो की मुख्य कहानी है. इस शो में काफी भव्य तरीके से कहानी को दर्शाने की तैयारी की जा रही है. शो की भव्यता फिल्म बाहुबली से प्रेरित बतायी जा रही है.इसमें मुख्य कलाकार के रूप में आशीष शर्मा सोनारिका भदौरिया, मुकेश ऋषि आदि है. इसका प्रसारण अक्टूबर से होगा.