रेमो डिसूजा के नये शो डांस चैंपियन में दिखेंगे रितिक रोशन
रेमो डिसूजा अपने नये डांस रियलिटी शो ‘चैंपियंस ऑफ चैंपियंस’ को लेकर जल्द ही छोटे परदे पर लौटनेवाले हैं. इस मंच पर पूरे भारत के सबसे प्रतिभशाली डांसर्स को देखने का मौका मिलेगा. खबरों की मानें तो इस शो से रितिक रोशन का नाम भी जुड़ गया है. वह इस शो के मंच ओपनिंग एक्ट […]
रेमो डिसूजा अपने नये डांस रियलिटी शो ‘चैंपियंस ऑफ चैंपियंस’ को लेकर जल्द ही छोटे परदे पर लौटनेवाले हैं. इस मंच पर पूरे भारत के सबसे प्रतिभशाली डांसर्स को देखने का मौका मिलेगा. खबरों की मानें तो इस शो से रितिक रोशन का नाम भी जुड़ गया है.
वह इस शो के मंच ओपनिंग एक्ट को परफॉर्म करेंगे. शो के ओपनिंग के साथ वह शो के ग्रैंड फिनाले में बतौर गेस्ट जज शिरकत करेंगे, यह भी तय हो चुका है.