19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या संजय दत्त और रेखा ने की थी गुपचुप शादी!

संजय दत्त की बायोपिक अगले साल रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले संजय के प्रेम संबंधों की खूब चर्चा हो रही है. लेटेस्ट ट्रेंड की बात कहें, तो कहा जा रहा है कि संजय दत्त की शादी सदाबहार अभिनेत्री रेखा से गुपचुप तरीके से हुई थी. मीडिया में इस खबर […]

संजय दत्त की बायोपिक अगले साल रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले संजय के प्रेम संबंधों की खूब चर्चा हो रही है. लेटेस्ट ट्रेंड की बात कहें, तो कहा जा रहा है कि संजय दत्त की शादी सदाबहार अभिनेत्री रेखा से गुपचुप तरीके से हुई थी. मीडिया में इस खबर पर चर्चा भी बहुत हुई हैं. संजय दत्त के बायोपिक से पहले ऐसी चर्चा भी चली थी कि संजय दत्त को माधुरी दीक्षित ने फोन करके अपने संबंधों को फिल्म में ना दिखाने की रिक्वेस्ट की थी. संजय दत्त के जीवन में कई महिलाएं आयीं, जिनके साथ उनके प्रेम संबंध रहे जिनमें प्रमुख हैं- टीना मुनीम, रिया पिल्लई, माधुरी दीक्षित,नादिया दुर्रानी और लीजा रे. लेकिन संजय दत्त ने शादी अमेरिकन बेस अभिनेत्री ऋचा शर्मा से की, जिससे उनकी एक बेटी त्रिशला हैं, ऋचा शर्मा की मौत कैंसर के कारण हो गयी. उसके बाद उन्होंने मान्यता दत्त (असली नाम दिलनवाज शेख) से शादी कर ली. इनके दो जुड़वा बच्चे हैं जिनमें एक लड़का और एक लड़की है.

रेखा और संजय दत्त ने की थी गुपचुप शादी
संजय दत्त और रेखा ने 1984 में आयी फिल्म ‘जमीन-आसमान’ में एक साथ काम किया. इस फिल्म में रेखा संजय दत्त की मां की भूमिका में थीं. मीडिया में चली खबरों के अनुसार इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकी का जन्म हुआ और दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली. रेखा संजय दत्त से उम्र में पांच साल बड़ी हैं. लेकिन जब सुनील दत्त को इस रिश्ते के बारे में जानकारी मिली तो वे बहुत नाराज हुए, जिसके बाद संजय ने ऋचा शर्मा से शादी कर ली थी. हालांकि जब मीडिया में रेखा और संजय दत्त की शादी की खबरें आयीं, तो दोनों ने इस संबंध से इनकार किया, हालांकि रेखा के बारे में यह कहा जाता है कि उन्होंने यह स्वीकार किया था कि उन्होंने अमिताभ को जलाने के लिए संजय दत्त के साथ संबंध जोड़ा था. उस वक्त रेखा अमिताभ के साथ प्रेम संबंध में थीं, लेकिन अमिताभ शादीशुदा थे.
‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ में शादी की बात को गलत बताया गया
रेखा के जीवन पर एक किताब यासिर उस्मान ने लिखी है- रेखा द अनटोल्ड स्टोरी. इस किताब में इस बात से इनकार किया गया है कि रेखा और संजय दत्त ने शादी की थी. यासिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैंने अपनी किताब में ऐसा कुछ नहीं
लिखा है, मेरी किताब को मीडिया ने गलत तरीके से कोट किया है.
उन्होंने बताया कि मैंने अपनी किताब में लिखा है कि रेखा और संजय दत्त जब एक साथ फिल्म में काम कर रहे थे, तो उनके संबंधों की अफवाह उड़ी थी, लेकिन संजय दत्त ने इसे अधिकारिक रूप से खारिज किया था. लेकिन संजय दत्त के खारिज किये जाने से यह मामला तूल पड़ा.
ऋषि कपूर – नीतू सिंह की शादी में सिंदूर लगाकर पहुंची थीं रेखा
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा सफेद साड़ी, माथे पर बड़ी से बिंदी और मांग में सिंदूर भर कर आयीं थी. जिस वक्त रेखा पार्टी में पहुंचीं थी अमिताभ-जया अपने पूरे परिवार के साथ वहां मौजूद थे. रेखा जैसे आयीं, लोगों की नजर रेखा के सिंदूर पर गयी और मीडिया का कहना है कि सारे कैमरे नीतू-ऋषि से हटकर रेखा पर टिक गये. उस वक्त अमिताभ और रेखा के संबंधों की चर्चा थी. कहा जाता है कि रेखा ने संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाया था. वहीं कई लोग इसे अमिताभ से जोड़कर भी देखते हैं. हालांकि अपने इस गेटअप पर रेखा ने कहा था कि वे शूटिंग से सीधे पार्टी में पहुंची थीं, शूटिंग में उनका यह गेटअप था, जिसे उतारना वह भूल गयीं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें