शाहरुख-अक्षय बेहतरीन होस्ट हैं: सलमान खान

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि अभिनेता एवं उनके दोस्त शाहरुख खान और अक्षय कुमार शो की मेजबानी करने में बेहतरीन हैं और उन तीनों के लिए एक ही समय टीवी पर होना काफी मजेदार होगा. सलमान जहां ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन की मेजबानी करने की तैयारियों में जुटे हैं वहीं शाहरख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 1:04 PM

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि अभिनेता एवं उनके दोस्त शाहरुख खान और अक्षय कुमार शो की मेजबानी करने में बेहतरीन हैं और उन तीनों के लिए एक ही समय टीवी पर होना काफी मजेदार होगा. सलमान जहां ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन की मेजबानी करने की तैयारियों में जुटे हैं वहीं शाहरख ‘टेड टॉक्स’ और अक्षय ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में नजर आएंगे.

सलमान ने कहा, वे कमाल के हैं. शाहरुख बेहतरीन मेजबानी करते हैं. अक्षय काफी अच्छे हैं, उनके पास गजब का हास्य बोध है, वह काफी मजाकिया हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, शाहरुख का अपना अंदाज, अपना टशन, स्टाइल, प्रतिभा है. मुझे लगता है कि इस बार कड़ा मुकाबला होने वाला है. ‘ट्यूबलाइट’ के अभिनेता ने यह बयान ‘बिग बॉस’ के नए सीजन के लॉन्च के मौके पर दिया.

ऐसी खबरें हैं कि सलमान को इस बार शो के प्रत्येक एपिसोड के लिए 11 करोड रुपए की राशि दी जा रही है. इस पर सवाल किए जाने पर सलमान ने वायकॉम के सीओओ राज नायक को इसका जवाब देने को कहा. नायक ने कहा, सलमान खान सस्ते में नहीं आते. इस पर सलमान ने मजाक में कहा, सर, बाहर का भी काम बंद करवा दोगे आप मेरा. ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन 1 अक्तूबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा.

Next Article

Exit mobile version