Forbes के सबसे कमाऊ टीवी स्टार्स की सूची में प्रियंका चोपड़ा ने बनायी TOP 10 में जगह
लॉस एंजिल्स : फोर्ब्स की इस साल सबसे अधिक कमाने वाली दस शीर्ष टीवी अभिनेत्रियों की सूची में भारतीय स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने लिए जगह बनायी है. इस सूची में सोफिया वरगारा पहले नंबर पर हैं. चोपड़ा ने टीवी शो क्वांटिको से पश्चिम के अभिनय जगत में कदम रखा. उसके बाद उन्होंने बेवाच फिल्म […]
लॉस एंजिल्स : फोर्ब्स की इस साल सबसे अधिक कमाने वाली दस शीर्ष टीवी अभिनेत्रियों की सूची में भारतीय स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने लिए जगह बनायी है. इस सूची में सोफिया वरगारा पहले नंबर पर हैं.
चोपड़ा ने टीवी शो क्वांटिको से पश्चिम के अभिनय जगत में कदम रखा. उसके बाद उन्होंने बेवाच फिल्म में खलनायिका का किरादार निभाकर हॉलीवुड में एक उभरते स्टार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की.
सालाना एक करोड़ डॉलर की अपनी कमाई के साथ वह इस सूची में आठवें नंबर पर है तथा हाऊस ऑफ कार्ड्स की स्टार रोबिन राइट (90 लाख डॉलर कमाई के साथ) नौवें स्थान पर पहुंच गयी हैं. फोर्ब्स की यह लिस्ट 1 जून, 2016 से लेकर 1 जून, 2017 तक एक्ट्रेसेज द्वारा की गयी कमाई पर आधारित है.
वरगारा 4.1 करोड़ डॉलर की प्रभावी सालाना कमाई के साथ लगातार छठे साल सूची में शीर्ष पर हैं. वह मॉडर्न फैमिली में अपने किरदार को लेकर विशेष रूप से चर्चित हैं. बिग बैंग थ्योरी की स्टार केली कुओको 2.6 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सूची में दूसरे नंबर पर हैं.