प्लेब्वॉय पत्रिका के संस्थापक ह्यूज एम हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबेसमयसे बीमार चल रहे हेफनर ने बुधवार की रात आखिरी सांस ली. उन्होंने वर्ष 1953 में प्लेब्वॉय पत्रिका की शुरुआत कर उसे एक ब्रैंड के तौर पर पहचान दिलायी.
American Icon and Playboy Founder, Hugh M. Hefner passed away today. He was 91. #RIPHef pic.twitter.com/tCLa2iNXa4
— Playboy (@Playboy) September 28, 2017
स्मोकी रेड जैकेट और सिल्क का पायजामा पहने, होठों पर पाइप सुलगाये पार्टी करनेवाले हेफनर की शख्सियत जितनी बिंदास थी, उतना ही रोचक उनका जीवन सफर है. आइए जानें-
- 9 अप्रैल 1926 को अमेरिका के शिकागो में एक स्कूल टीचर के घर जन्मे ह्यूज हेफनर पढ़ने-लिखने में काफी अच्छे थे. उनका आईक्यू लेवल 152 था. यह जीनियस लेवल माना जाता है.
- हेफनर मनोविज्ञान के छात्र थे. चार साल की डिग्री उन्होंने 2.5 साल में ही हासिल कर ली थी. उन्होंने एमए की डिग्री के लिए एक सेमेस्टर की पढ़ाई की. इस दौरान उन्होंने ‘सेक्स बिहेवियर इन द यूएस लॉ’ के नाम से एक पेपर लिखा.
- हेफनर ने करियर की शुरुआत सेना में क्लर्क कीनौकरी से की. इसके बाद उन्होंने ह्यू एस्क्वॉयर मैगजीन में बतौर कॉपी राइटर काम किया. लेकिन अपनी सैलेरी से असंतुष्ट होकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी. और अपना काम शुरू करने की सोची.
- उन्होंने अपनी बचत के पैसे, मां और दोस्तों-रिश्तेदारों से लिये उधार और बैंक के कर्ज से लेकर साल 1953 में एक मैगजीन निकाली, इसका नाम था – स्टैग पार्टी. यही आगे चल कर प्लेब्वॉय के नाम से चर्चित हुई.
- इस मैगजीन की पहली कॉपी में मर्लिन मुनरोकी कुछ पुरानी न्यूड तस्वीरें छपी थीं. ये तस्वीरें 1949 के एक कैलेंडर शूट की थीं. बाजार में नयी आयी इस मैगजीन ने तहलका मचा दिया. इसकीलगभग 50 हजार कॉपियां बिकी थीं.
- मैगजीनने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसकी पहचान एक अडल्ट मैगजीन के रूप में बन गयी थी. साल 1963 में अश्लील साहित्य को बढ़ावा देने के आरोप में ह्यूज हेफनर को जेल भी जाना पड़ा.
- 1960 में हेफनर ने प्लेब्वॉय क्लब की शुरुआत की. इसकी बढ़ती लोकप्रियता के बाद हेफनर ने लंदन, जमैका, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, डेट्रॉयट, सैन फ्रांसिस्को, बोस्टन, सेंट लुर्इ और लाॅस वेगास के साथ-साथ दुनियाभर के कई शहरों में प्लेब्वॉय क्लब खोले गये.
- ह्यूज हेफनर अपनी बिंदास जीवनशैली के लिए जाने जाते थे. बताया जाता है कि उन्होंने 5000 से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाये. उन्होंने तीन शादियां की. तीसरी शादी 86 साल की उम्र में की और तब उनकी दुल्हन उनसे उम्र में 60 साल छोटी थी.
- एक समय हेफनर एक साथ सात महिलाओं के डेट कर रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह क्वान्टिटी नहीं बल्कि क्वालिटी में यकीन रखते हैं. वह कभी बड़े नहीं होंगे, क्योंकि हमेशा जिंदादिल और जवान रहने की उनके लिए असल जिंदगी है.
- प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए 602 मॉडल्स फोटोशूट करवा चुकी हैं. हर महीने एक मॉडल को प्लेमेट चुना जाता है, जिसकी न्यूड तस्वीरें मैगजीन में छापी जाती हैं. कुछ चर्चित प्लेमेट्स में पामेला एंडरसन, शे मार्क्स, लेनी ऑस्टिन, टिफनी फॉलन जैसे नाम शामिल हैं.
- ह्यूज हेफनर केगुजर जाने के बाद उनके परिवार में पत्नी क्रिस्टल और चार बच्चे हैं. इनमें जहां क्रिस्टी प्लेब्वॉय की सीइओ हैं, वहीं डेविड, मार्शटन और कूपर कंपनी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
- 43 मिलियन डॉलर की कंपनी प्लेब्वॉय एंटरप्राइजेज टेलीविजन नेटवर्क, वेबसाइट, मोबाइल प्लेटफॉर्म और रेडियो के जरिये अपने सब्स्क्राइबर्स तक एडल्ट कंटेंट पहुंचाती है. इसके अलावा, 180 देशों के 2500 से ज्यादा स्टोर्स में प्लेब्वॉय के मर्चेंडाइज बेचे जाते हैं.