…तो इसलिए ”बिग बॉस” के पिछले सीजन में आने से हितेन तेजवानी ने किया था इंकार

मुंबई: ‘बिग बॉस 11’ के प्रतिभागी हितेन तेजवानी ने खुलासा किया है कि पिछले साल उनसे इस रियल्टी शो में काम करने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया क्योंकि वे महीनों तक अपने परिवार से दूर नहीं रह सकते थे. हालांकि, निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया तो इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 9:59 AM

मुंबई: ‘बिग बॉस 11’ के प्रतिभागी हितेन तेजवानी ने खुलासा किया है कि पिछले साल उनसे इस रियल्टी शो में काम करने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया क्योंकि वे महीनों तक अपने परिवार से दूर नहीं रह सकते थे. हालांकि, निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया तो इस बार अभिनेता ने स्वीकार कर लिया. बता दें कि हितेन ने सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ में मानव का किरदार निभाया था.

हितेन ने बताया, मुझसे पिछले साल संपर्क किया गया था लेकिन मैंने इंकार कर दिया था. मैं काम से थक गया था. मैं अपने परिवार से कई दिनों तक दूर नहीं रह सकता था ऐसे में नहीं कहने का अन्य कारण परिवार था. उन्होंने कहा, जब मुझसे इस साल संपर्क किया गया तो मैंने इसे स्वीकार कर लिया गया. हालांकि मैंने कुछ समय लिया और कार्यक्रम के लिए साइन करने से पहले मैंने अपने परिवार वालों से भी बात की.’

‘कुटुंब’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ जैसे हिट धारावाहिकों में नजर आने वाले अभिनेता ने कहा कि रियल्टी कार्यक्रम मेरे लिए एक चुनौती है. सलमान खान की मेजबानी में होने वाला यह कार्यक्रम कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है. कुछ सदस्‍य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं. अब वीकेंड पर ही पता चल पायेगा कि किसका सफर शो से खत्‍म होनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version