यूं तो बिग बॉस काशो हर साल विवादों की वजह से ही जाना जाता है. असल में इस रियलिटी शो का फॉरमैट ही ऐसा है कि हर सीजन में कोई न कोई कंट्रोवर्सी क्रिएट हो ही जाती है. लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा हीबढ़ गया लगता है.
पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान ने शो के कंटेस्टेंट जुबैर खान कोबहुत भला-बुरा कह दिया था.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने जुबैर को कुत्ता तक कह डाला था.
सलमान ने शो पर जुबैर की हरकतों से खीझ कर उनसे कहा था – यदि तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं. इस बात से डिप्रेशन में आकर अनाप-शनाप जुबैर ने दवाइयां खा ली थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
खुद को दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का रिश्तेदार बतानेवाले जुबैर ने इसके बाद सलमान खान के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी थी.
बताया जाता है कि जब शो के आयोजकों ने जुबैरको मनाने और शो पर लौटने की बात कही, तो उन्होंने यह शर्त रख दी किवह एक ही शर्त पर शो में वापस लौटेंगे और वहशर्त थी सलमान की माफी.
मीडिया की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 11 के 14वें एपिसोड में शो के सुपरस्टार होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट जुबैर को कुत्ता कहने के लिए उनसे माफी मांगेंगे.
लेकिन, इससे पहले आप इस नतीजे पर पहुंचें कि बॉलीवुड के दबंग खान एक अदने से शख्स के सामने झुक गये हैं, तो हम आपको बता दें कि सलमान की इस माफी मेंभी एक ट्विस्ट है.
दरअसल, मीडिया में चल रहीखबरों के मुताबिक, सलमान ने अपनी माफी में इशारों-इशारों में जुबैर को कुत्ते से भी गया-गुजरा बता डाला है.
हाल ही में जारी किये गये बिग बॉस सीजन 11 के अागामी एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान घर के कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कह रहे हैं कि कुत्ता फिर भी वफादार होता है, इसलिए मैं अपने और दुनिया के सभी कुत्तों से अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं.
पहले तो सलमान जब माफी मांगते हैं तो पूरे सेट और घर के अंदर के सदस्यों में सन्नाटा छा जाता है, लेकिन फिर जब उनकी बातों में ट्विस्ट आता है तो शो में हंसी के फव्वारे छूट पड़ते हैं.