‘खतरों के खिलाडी’ को 3-डी इंटरेक्टिव गेम के रुप में पेश किया गया

मुंबई : टेलिविजन पर दिखाये जाने वाले ‘एडवेंचर शो’. ‘खतरों के खिलाडी’ के बनाने वालों ने आज यहां 3.डी इंटरेक्टिव गेम के रुप में पेश करने की घोषणा की है जो आईओएस और एंडरायड प्लेटफार्म पर मुफ्त डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. ‘खतरों के खिलाडी. डर का ब्लाकबस्टर’ एक स्टंट आधारित एक्शन रीयल्टी टीवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 8:35 PM

मुंबई : टेलिविजन पर दिखाये जाने वाले ‘एडवेंचर शो’. ‘खतरों के खिलाडी’ के बनाने वालों ने आज यहां 3.डी इंटरेक्टिव गेम के रुप में पेश करने की घोषणा की है जो आईओएस और एंडरायड प्लेटफार्म पर मुफ्त डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.

‘खतरों के खिलाडी. डर का ब्लाकबस्टर’ एक स्टंट आधारित एक्शन रीयल्टी टीवर शो है जो तीन सप्ताह तक दर्शकों का मनोरंजन किया. इसे कलर चैनल पर दिखाया जा रहा है. इस इंटरेक्टिव गेम ‘खतरों के खिलाडी. द गेम’ का उद्देश्य अपने डिजिटल रणनीति के तहत एडवेंचर शो के अनुभव को फिर से दोहराना और दर्शकों की संलग्नता को बढाना है. इस गेम को गेमशास्त्र साल्युशन्स प्रा लि द्वारा डिजाइन किया गया है जो एडवेंचर आधारित इंटरेक्टिव सेल्युलर फोन आधारित गेम है.

Next Article

Exit mobile version