सलमान खान का बॉडीगार्ड बनकर महिला को गैंगरेप की दी धमकी

मुंबई : बांद्रा इलाके में 31 वर्षीय महिला को फोन करके एक व्यक्ति ने सामूहिक बलात्कार की धमकी दी. व्यक्ति ने दावा किया कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का अंगरक्षक है.वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामचंद्र जाधव ने बताया कि महिला की शिकायत पर खार पुलिस ने आईपीसी की संबद्ध धारा के तहत मामला दर्ज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 11:11 AM

मुंबई : बांद्रा इलाके में 31 वर्षीय महिला को फोन करके एक व्यक्ति ने सामूहिक बलात्कार की धमकी दी. व्यक्ति ने दावा किया कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का अंगरक्षक है.वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामचंद्र जाधव ने बताया कि महिला की शिकायत पर खार पुलिस ने आईपीसी की संबद्ध धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया, शिकायत के अनुसार एक सिक्युरिटी एजेंसी चलाने वाली एक महिला को कल दोपहर एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को अभिनेता सलमान खान का अंगरक्षक बताया और उसे सामूहिक दुष्कर्म की धमकी दी. महिला के अनुसार फोन करने वाले ने उसके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया. जाधव ने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

खार पुलिस स्टेशन में लिखाई गई रिपोर्ट के मुताबिक उस महिला की बांद्रा में कपड़ों की एक दुकान है और वो सिक्युरिटी एजेंसी भी चलाती है. आरोप है कि एक दिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे ज़ुबैर खान (जिन्होंने सलमान खान के ख़िलाफ़ केस किया है) के सिलसिले में उन्हें एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम गुरमीत सिंह सिंह बताया. बाद में उन्होंने अपने को सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा बताते हुए उक्त महिला से कहा कि वो इस मामले को आपस में सेटल करें और सलमान खान को तकलीफ़ न दें.

Next Article

Exit mobile version