15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप कुमार को ”लीडर” बनानेवाले रानी मुखर्जी के पिता का निधन

मुंबई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता और फिल्मकार राम मुखर्जी का रविवारको निधन हो गया. वह 84 साल के थे. उन्होंने रविवार सुबह छह बजे अंतिम सांस ली. लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. यश राज फिल्म की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, रानी के पति आदित्य चोपड़ा, परिवार के […]

मुंबई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता और फिल्मकार राम मुखर्जी का रविवारको निधन हो गया. वह 84 साल के थे. उन्होंने रविवार सुबह छह बजे अंतिम सांस ली. लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.

यश राज फिल्म की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, रानी के पति आदित्य चोपड़ा, परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त अंतिम संस्कार में मौजूद थे.

बयान में कहा गया, सम्मानित फिल्मकार, प्यारे पिता और पति राम मुखर्जी नहीं रहे. स्वाभाविक कारणों से 22 अक्तूबर की सुबह छह बजे वह गुजर गये.

रविवार दोपहर दो बजे अंतिम संस्कार में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे.

बयान में कहा गया, उनकी पत्नी कृष्णा मुखर्जी, बेटी रानी मुखर्जी, बेटा राजा मुखर्जी और परिवार के बाकी लोग निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस करेंगे.

मुखर्जी, एस मुखर्जी के महत्वपूर्ण सहयोगियों में और फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. राम ने ‘हम हिंदुस्तानी’ और ‘लीडर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया.

‘लीडर’ फिल्म में दिलीप कुमार और वैजयंती माला की प्रमुख भूमिकाएं थीं. उन्होंने 1996 में रानी की पहली फिल्म ‘बियेर फूल’ का भी निर्देशन किया था.

रानी मुखर्जी के पिता के अलावा उनकी मां कृष्णा मुखर्जी भी प्लेबैक सिंगर हुआ करती थीं. रानी के भाई राजा मुखर्जी भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें